मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
नगर का गौरव बढ़ाने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन :नारायण त्रिपाठी

SATNA NEWS, सतना।।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामो में शहर के भिन्न भिन्न स्कूलों से जिला और प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने वाले शहर को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन करते हुए हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

साथ ही उन तमाम शिक्षकों का आभार प्रकट करते है जिनकी प्रेरणा से छात्र छात्राओं ने हमे गौरवानवित होने का अवसर प्रदान किया। शिक्षा हमारे जीवन की वो अनमोल धरोहर है जिसके दम पर व्यक्ति अपने जीवन को बुलंदियों तक पहुँचा सकता है। हम उन तमाम प्रतिभाओ को एकबार पुनः बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना करते है।