मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

रीवांचल में सबसे अधिक सीटे जीत कर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी: पटवारी

सतना ।। जिले के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रीवांचल में कांग्रेस सतना सबसे ज्यादा सीटे जीत कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश  को सुनहरा बनाने के लिये तैयार है जनता भाजपा को हराने के लिये तैयार है। बदलाव की लहर है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दल बदलने वाले 22 विधायकों में 80 प्रतिशत को हार का सामना करना पड़ा है। राहुल गांधी का मंच प्यार मुहब्बत से प्रेम है और नफरत जैन ने भाज घृणा से तिरस्कार है। कांग्रेस हर समय भारत की महान परम्परा और विरासत को संजोने का काम बनाकर करती है मानवता और इंसानियत की रक्षा का वचन देती है जिसकी सीख राम कृष्ण ने दिया है।

इसे भी पढ़े – MP Board 10th,12th Result 2023 Live Updates: घोषित हुआ एमपी बोर्ड का Result,ये रहा Result Link

उन्होंने नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदया से न कराये जाने को भी लोकतंत्र और महिला आदिवासी के खिलाफ बताया है। पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय सचिव श्री मित्तल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र कुमार सिंह, द्वय जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी एवं प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार उपस्थित रहे।

 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button