उत्तरप्रदेशहिंदी न्यूज

सुब्रतो राय को गिरफ्तार करने फिर लखनऊ पहुंची दतिया पुलिस, निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला

सहारा समूह (SAHARA Group) के चेयरमैन सुब्रत राय (Subrata Roy) को गिरफ्तार करने के लिए दतिया जिले की पुलिस लखनऊ पहुंची है। सुब्रत राय और कंपनी के डायरेक्टरों की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर सर्चिंग कर रही है। सुब्रतो राय और उनके डायरेक्टरो के ऊपर अकेले मध्यप्रदेश में लाखों निवेशकों के अरबों रुपए हड़पने के आरोप में 100 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज हैं।

देश भर में करोड़ों निवेशकों के अरबों रुपए डकार बैठी सहारा इंडिया कंपनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पूरे देश में आए दिन सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय और उनके कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Poco X5 5G जल्द लेगा बाजारों में एंट्री, मिलेंगे धांसू फीचर्स, बेहद कम होगी कीमत, यहाँ जानें

हालांकि अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब दतिया जिले की पुलिस एक बार फिर सहारा के प्रमुख सुब्रतो राय की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पहुंची है। दरअसल दतिया जिले में भी कई निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा इंडिया कंपनी में निवेश हैं जो परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी सहारा ने वापस नहीं किए हैं। इसके बाद पुलिस ने सहारा के खिलाफ अलग-अलग मामले दतिया जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़े – कांग्रेस के दो विधायकों पर गंभीर आरोप, चलती ट्रेन में नशे में किया महिला से दुर्व्यवहार

एक बार पहले भी दतिया जिले की पुलिस सुब्रत राय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुंची थी लेकिन असफल रही थी। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस सुब्रत राय को गिरफ्तार करने जा चुकी है लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि यह बात समझ से परे है कि जो व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट की पैरोल पर रिहा हो और जिस की सुरक्षा को दिल्ली की पुलिस कर रही हो, वह आखिर पुलिस को कैसे नहीं मिल रहा। अब देखना यह है कि इस बार दतिया जिले की पुलिस सुब्रतो राय की गिरफ्तारी में सफल होती है या नहीं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button