Gift Nifty में हल्की गिरावट, Reliance-ICICI-HDFC के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल, निवेशक अलर्ट रहें

Gift Nifty में हल्की गिरावट, Reliance-ICICI-HDFC के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल, निवेशक अलर्ट रहें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 25,013 पर कारोबार कर रहा है, जो 0.03% की गिरावट को दर्शाता है। इसका संकेत है कि भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में आज की शुरुआत धीमी हो सकती है। हालांकि, एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई और चीन का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स आज बंद हैं, लेकिन दक्षिण कोरिया का कोस्पी 18.65 अंकों यानी 0.58% की बढ़त के साथ 3206.72 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 102.06 अंकों यानी 0.41% की बढ़त के साथ 24,927.72 पर पहुंच गया है। इन एशियाई संकेतों से भारतीय बाजार को कुछ सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन गिफ्ट निफ्टी की गिरावट शुरुआती कारोबार में निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर सकती है।

रिलायंस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों का असर

सोमवार को शुरुआती कारोबार में निवेशक तीन दिग्गज कंपनियों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इन कंपनियों के तिमाही नतीजों से यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि बैंकिंग और तेल-गैस सेक्टर में ग्रोथ किस दिशा में जा रही है। खासकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी, क्योंकि यह कंपनी बाजार के सेंटीमेंट को काफी हद तक प्रभावित करती है। बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे वित्तीय क्षेत्र की मजबूती और उपभोक्ता मांग की स्थिति को दर्शाएंगे, जिसका असर बाजार में सेक्टर आधारित मूवमेंट पर भी दिखेगा। यदि इन कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर आते हैं, तो बाजार में सकारात्मकता बढ़ सकती है।

Gift Nifty में हल्की गिरावट, Reliance-ICICI-HDFC के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल, निवेशक अलर्ट रहें

इन बड़ी कंपनियों के नतीजों पर भी नजर

आज इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी कई बड़ी कंपनियां भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं। आईटी सेक्टर में इंफोसिस के नतीजे निवेशकों को इस सेक्टर की आगे की स्थिति पर संकेत देंगे। वहीं, हेल्थकेयर सेक्टर में डॉ. रेड्डीज और सिप्ला के नतीजों से दवा कंपनियों की बिक्री और मुनाफे की दिशा साफ होगी। बजाज फाइनेंस के नतीजे कंज्यूमर लेंडिंग और लोन ग्रोथ की दिशा को स्पष्ट करेंगे। नेस्ले इंडिया के नतीजे एफएमसीजी सेक्टर की खपत की स्थिति का अंदाजा देंगे। इन सभी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। निवेशक आज इन नतीजों को ध्यान में रखते हुए अपनी निवेश रणनीति बना सकते हैं।

इन ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स पर भी रहेगी नजर

आज के कारोबार में वैश्विक संकेतों के अलावा निवेशक विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों, ट्रेड डील्स, और भारतीय रुपये की चाल पर भी नजर रखेंगे। इसके साथ ही चीन के केंद्रीय बैंक (People’s Bank of China) ने बेंचमार्क लोन रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है और 1-वर्षीय लोन प्राइम रेट (LPR) को 3.0% तथा 5-वर्षीय LPR को 3.5% पर बरकरार रखा है। इसका असर एशियाई बाजारों पर पड़ सकता है और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय बाजार पर भी प्रभाव डाल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी विदेशी निवेश को प्रभावित करेगी, जिससे बाजार की दिशा तय हो सकती है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि आज के कारोबार में सतर्कता बरतें और वैश्विक एवं घरेलू संकेतों पर नजर रखते हुए अपने निवेश फैसले लें।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें