देशभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। राजस्थान में भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेत, सड़कें और गांव पानी में डूब गए हैं और लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने कई निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। राजस्थान के राजसमंद जिले में भी बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो गया है और इसी बीच एक दुखद घटना सामने आई है, जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है।
राजसमंद में तेज बहाव में फंसी स्कूल वैन, 3 बच्चे और स्टाफ थे सवार
जानकारी के अनुसार, राजसमंद में एक स्कूल वैन अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गई। बताया जा रहा है कि वैन में 3 बच्चे, ड्राइवर और दो अन्य स्टाफ मौजूद थे। घटना उस समय हुई जब वैन एक पुलिया को पार कर रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वैन में सवार बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौटते समय यह हादसा हुआ। उस समय पानी का स्तर पुलिया पर कम था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे ड्राइवर वैन पर कंट्रोल नहीं रख पाया और वैन पानी में बहने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण तत्काल बचाव करना मुश्किल हो गया।
राजसमंद – भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर pic.twitter.com/q0A9VVzfWj
— Weatherman Rajasthan (@Rajsthanweather) July 18, 2025
तालाब फटने से बढ़ा पानी का बहाव, ड्राइवर ने पकड़ा पेड़
जानकारी के मुताबिक, पास के तालाब के फटने की वजह से पानी का बहाव अचानक काफी तेज हो गया। जब वैन पुलिया पर थी, तब पानी नीचे था, लेकिन कुछ ही समय में पानी का स्तर बढ़ गया और तेज धारा में वैन फंस गई। हालात बिगड़ते देख ड्राइवर किसी तरह वैन से बाहर निकला और पास के एक पेड़ को पकड़कर खुद को संभाला। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पेड़ पर चढ़कर लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने बचाव कार्य को जल्द पूरा करने के लिए बोट और रस्सियों का सहारा लिया है, ताकि पानी के तेज बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
पेड़ पर लटके ड्राइवर और स्टाफ, बच्चों की तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर और वैन में मौजूद दो अन्य स्टाफ को पेड़ पर लटका देखा गया है, लेकिन वैन में सवार तीन बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। तेज पानी के बहाव के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि बच्चों का पता लगाया जा सके और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। पानी का बहाव इतना तेज है कि बचावकर्मियों को रस्सियों के सहारे आगे बढ़ना पड़ रहा है। गांववालों और परिजनों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी है और बच्चों के सुरक्षित होने की दुआ कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति राहत कार्य के दौरान घटनास्थल पर भीड़ न लगाए ताकि बचाव कार्य तेजी से हो सके।
