ओडिशा के बालासोर में छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने की घटना ने राज्य में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। बुधवार सुबह ओडिशा विधानसभा के बाहर भारी हंगामा और विरोध प्रदर्शन हुआ। बालासोर जिले में शनिवार को कॉलेज परिसर में एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर खुद को आग लगा ली थी। इस घटना से आक्रोशित विपक्षी बीजेडी ने घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बालासोर जिले में आठ घंटे का बंद भी बुलाया। बीजेडी नेताओं का कहना है कि छात्रा को न्याय दिलाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है ताकि प्रदेश की अन्य बेटियों के साथ न्याय हो सके।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले और चलाए वाटर कैनन
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे और प्रदर्शनकारियों पर लगातार पानी की बौछार की। प्रदर्शन स्थल से आए वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि लोग बैरिकेड्स लांघने की कोशिश कर रहे थे, वहीं पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हालात पर काबू पाया। बालासोर में आत्मदाह की घटना के विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों ने 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है। इस दौरान सरकार के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
VIDEO | Bhubaneswar, Odisha: Police use water cannon and tear gas shells to disperse BJD workers protesting against the state government over Balasore student self-immolation case. Several BJD workers detained.#OdishaNews
(Full video available on PTI Videos -… https://t.co/FI15uvfj1Y pic.twitter.com/UtIFfdYYn1
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2025
कई बीजेडी नेता हिरासत में, न्यायिक जांच की मांग पर अड़े
विरोध प्रदर्शन के दौरान ओडिशा पुलिस ने बीजेडी के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा सहित कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। बीजेडी नेता भृगु बक्शी पात्र ने कहा, “हम सभी बीजेडी कार्यकर्ता सचिवालय को घेरने आए हैं, ताकि मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर सकें। मात्र 20 लाख रुपये का मुआवजा देना और आरोपी को गिरफ्तार करना इस समस्या का समाधान नहीं है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए ताकि राज्य की महिलाओं को न्याय मिल सके।” वहीं, बीजेडी विधायक सुशांत कुमार राउत ने कहा, “इस तरह की घटना ओडिशा में पहले कभी नहीं हुई। बीजेडी घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है और हम पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | Police detain the BJD workers who are protesting over the Balasore student's death by self-immolation.
Biju Janata Dal is also observing a Balasore bandh in protest over a Balasore student's death by self-immolation. pic.twitter.com/5HTZIETJ0q
— ANI (@ANI) July 16, 2025
लोक सेवा भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई, आगंतुकों की एंट्री पर लगी रोक
वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन, राजीव भवन और खारवेल भवन सहित अन्य सरकारी भवनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर एस देव दत्त सिंह खुद लोक सेवा भवन के पास सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को पहचान पत्र जांचने के बाद ही भवन में प्रवेश दिया जा रहा है। लोक सेवा भवन में केवल गेट नंबर 1 से ही प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि अन्य सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा आम आगंतुकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, जिन लोगों ने संबंधित विभागों की सिफारिश पर पहले से अपॉइंटमेंट लिए हैं, उन्हें पास जारी कर भवन में प्रवेश करने दिया जा रहा है। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
