Sadar Bazar fire:दिल्ली के प्रसिद्ध रैडिसन ब्लू होटल, जो कि द्वारका इलाके में स्थित है, में शनिवार देर रात आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
दूसरी मंजिल के सॉना रूम में लगी थी आग
होटल के अंदर आग की शुरुआत दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम से हुई। ADO रवि नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 12:17 बजे दमकल विभाग को इस आग की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। वहां देखा गया कि सॉना रूम में आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन फायर टीम की तेज़ और समन्वित कार्रवाई से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग की तत्परता से टली बड़ी घटना
रवि नाथ ने बताया कि यदि दमकल की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो यह आग और अधिक फैल सकती थी और इससे भारी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि टीम ने कम से कम समय में रिस्पॉन्स दिया और होटल स्टाफ के सहयोग से आग को बुझा दिया गया। राहत की बात यह रही कि होटल में मौजूद किसी भी स्टाफ या मेहमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सदर बाजार में भी लगी थी आग
दिल्ली में आग की घटनाएं हाल के दिनों में लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को ही दिल्ली के सदर बाजार इलाके में भी एक दुकान में भीषण आग लग गई थी। आग की ऊंची लपटें देखकर लोग दहशत में आ गए थे। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ।
