Gaza: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जबरदस्त हमला किया है। बीते 24 घंटों में इजरायली वायुसेना ने हमास के 100 से ज्यादा आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। इस हमले की जानकारी खुद इजरायली एयरफोर्स ने अपने एक्स (X) हैंडल पर साझा की है। इन हमलों का मकसद जमीनी सैनिकों को समर्थन देना और हमास की ताकत को कमजोर करना है। हमला ऐसे समय में तेज हुआ है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास पर युद्धविराम लागू करने का दबाव बना रहे हैं।
ट्रंप का दावा और युद्धविराम की सियासत
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल पहले ही युद्धविराम के प्रस्ताव को मान चुका है और अब बारी हमास की है कि वह 60 दिन का संघर्षविराम स्वीकार करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस युद्ध से आम नागरिकों की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है और शांति की दिशा में अब ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है। हालांकि ट्रंप के इस बयान पर इजरायल की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मौजूदा सैन्य अभियान की गंभीरता इस बात का संकेत दे रही है कि इजरायल अभी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
במהלך היממה האחרונה, חיל-האוויר תקף יותר מ-100 מטרות טרור ברחבי רצועת עזה. בין המטרות שהותקפו בסיוע לכוחות הקרקע: מחבלים, מבנים ממולכדים, מחסני אמצעי לחימה, עמדות שיגור נ"ט, מנהרות לחימה ותשתיות טרור נוספות.
— Israeli Air Force (@IAFsite) July 9, 2025
इजरायली एयरफोर्स ने किन ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायली वायुसेना ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले 24 घंटों में गाजा स्ट्रिप के अंदर 100 से ज्यादा आतंकियों के अड्डों पर हमला किया गया। इनमें बारूद से भरी इमारतें, हथियार भंडारण केंद्र, एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चिंग स्टेशन, युद्ध सुरंगें और अन्य सैन्य ढांचे शामिल हैं। हमलों के दौरान आतंकियों के मूवमेंट पर भी नजर रखी गई और कई ठिकानों पर सटीक बमबारी की गई। इजरायली सेना का मानना है कि इन हमलों से हमास की ताकत को बड़ी चोट पहुंची है।
गाजा में हालात और बिगड़े: नागरिकों पर संकट
इन हमलों के बाद गाजा में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। स्थानीय लोगों के पास ना बिजली है ना पानी और अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा बेहद सीमित हो गई है। संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं और कई इलाकों में मलबे के ढेर के नीचे लोगों के फंसे होने की खबरें हैं। इजरायली सेना का कहना है कि जब तक हमास अपनी आतंकी गतिविधियां नहीं रोकता तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
