Fighter Jet Crashes In Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां रतनगढ़ के पास भानुडा गांव में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ जब गांव के लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त थे। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी
जहां विमान गिरा वहां कुछ ही देर में स्थानीय लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। लोगों ने देखा कि विमान जलकर खाक हो गया और चारों ओर धुआं फैल गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आया और राजलदेसर थाना पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। फिलहाल हादसे वाले स्थान की घेराबंदी कर दी गई है और आसपास के लोगों को दूर रहने की हिदायत दी गई है।
A Jaguar fighter aircraft of the Indian Air Force has crashed near Churu district of Rajasthan. More details awaited: Defence Sources pic.twitter.com/CYbHIyQLPl
— ANI (@ANI) July 9, 2025
जगुआर फाइटर जेट हुआ हादसे का शिकार
समाचार एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर (Jaguar) फाइटर जेट था। यह विमान वायुसेना में ग्राउंड अटैक और ट्रेनिंग मिशनों में इस्तेमाल किया जाता है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एयरफोर्स की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट को समय रहते विमान से बाहर निकलने का मौका मिला या नहीं।
रक्षा मंत्रालय ने शुरू की जांच, एयरबेस से संपर्क में अधिकारी
रक्षा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। एयरबेस से संपर्क कर अन्य विमानों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीम मिलकर घटनास्थल को सुरक्षित बनाने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में चिंता का माहौल है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि हादसे की असली वजह क्या रही।
