‘Udaipur Files’ पर बवाल तेज़, 11 जुलाई से पहले बैन की मांग ने मचाया सियासी भूचाल

'Udaipur Files' पर बवाल तेज़, 11 जुलाई से पहले बैन की मांग ने मचाया सियासी भूचाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘Udaipur Files’ को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है लेकिन कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी ने फिल्म पर रोक की मांग की थी और अब समाजवादी पार्टी भी खुलकर इसका विरोध कर रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अबु आज़मी ने इस मुद्दे को उठाते हुए फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

अबु आज़मी बोले – नफरत फैलाने की कोशिश

बृहन्मुंबई के गोवंडी क्षेत्र से विधायक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी ने भिवंडी में मीडिया से बात करते हुए फिल्म ‘Udaipur Files’ पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। अगर इसे रिलीज किया गया तो देश के कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसलिए इस फिल्म को तुरंत बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया है।

जमीयत ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, ट्रेलर हटाने की भी मांग

फिल्म पर विरोध सिर्फ राजनीतिक स्तर तक ही सीमित नहीं है बल्कि धार्मिक संगठनों ने भी इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाए हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकते हैं और समाज में तनाव बढ़ा सकते हैं। याचिका में यह भी मांग की गई है कि फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया से हटाया जाए क्योंकि इससे पहले ही लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

11 जुलाई को रिलीज हो रही है फिल्म, जानिए पूरा मामला

‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म उस दिल दहला देने वाले कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड पर आधारित है जो 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। दो लोग ग्राहक बनकर कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और जैसे ही उन्होंने नाप लेना शुरू किया, उनमें से एक ने चाकू से उन पर हमला कर दिया और बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया। खास बात ये रही कि हत्यारों ने इस पूरी वारदात को कैमरे में रिकॉर्ड किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया था। अब उसी पर आधारित फिल्म को लेकर फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें