Defence Cooperation: केरल के थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करने वाले ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B को हटाने और ठीक करने के लिए ब्रिटेन से इंजीनियरों की एक विशेष टीम भारत पहुंच गई है। इस टीम के इंजीनियर भारतीय विशेषज्ञों और इंजीनियरों के साथ मिलकर विमान को रिकवर करने की कोशिश करेंगे। ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन ने भारत द्वारा पेश किए गए MRO (मेंटेनेन्स रिपेयर एंड ओवरहॉल) सुविधा का उपयोग करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और संबंधित अधिकारियों से बातचीत चल रही है ताकि इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।
स्पेशल उपकरण के साथ पहुंचे इंजीनियर, जल्द हटेगा विमान
ब्रिटेन की ओर से भेजे गए इंजीनियर विशेष उपकरणों के साथ पहुंचे हैं जो इस आधुनिक लड़ाकू विमान को सही ढंग से उठाने और मरम्मत करने के लिए जरूरी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही तकनीकी टीम पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, उसके बाद विमान को एयरपोर्ट से हटाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत की जा रही है ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा में कमी न आए। इस विमान को सबसे पहले घरेलू एयरपोर्ट के फ्लाइट हैंगर में रखा गया था लेकिन तकनीकी कारणों से इसे फिर से उड़ाया नहीं जा सका।
A British High Commission Spokesperson says: “A UK engineering team has deployed to Thiruvananthapuram International Airport to assess and repair the UK F-35B aircraft, which landed following an emergency diversion. The UK has accepted the offer of a space in the Maintenance… https://t.co/GuNFrXehgI
— ANI (@ANI) July 6, 2025
भारत के सहयोग के लिए ब्रिटेन ने जताया आभार
ब्रिटिश हाई कमीशन ने भारत सरकार और एयरपोर्ट प्रशासन का दिल से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल आपात स्थिति में विमान को उतरने की अनुमति दी बल्कि उसकी सुरक्षा और देखभाल में भी पूरा सहयोग किया। इससे पहले भी ब्रिटेन ने विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद भारतीय अधिकारियों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहा था। ब्रिटिश प्रवक्ता ने साफ किया कि भारत का यह सहयोग दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत करता है।
खराब मौसम ने बढ़ाई परेशानी, युद्धाभ्यास से लौट रहा था विमान
दरअसल, ब्रिटिश नेवी का यह फाइटर जेट पिछले महीने भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच हुए युद्धाभ्यास में भाग ले रहा था। 9 और 10 जून को यह युद्धाभ्यास उत्तरी अरब सागर में हुआ था जिसमें ब्रिटिश नेवी का जहाज और यह अत्याधुनिक F-35B जेट शामिल थे। युद्धाभ्यास के बाद विमान ने शनिवार को ट्रेनिंग फ्लाइट भरी लेकिन समुद्र में मौजूद ब्रिटिश जहाज पर खराब मौसम की वजह से लैंडिंग नहीं हो सकी। कई बार प्रयास करने के बाद विमान का ईंधन कम हो गया और फिर थिरुवनंतपुरम एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेकर रात 9 बजे एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। फिलहाल, विमान की मरम्मत और उसे हटाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है और जल्द ही वह फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार होगा।
