IND vs ENG: इंडिया के बल्लेबाजों का जलवा, ब्रूक की हरकत ने पंत को किया गुस्से से लाल

IND vs ENG: इंडिया के बल्लेबाजों का जलवा, ब्रूक की हरकत ने पंत को किया गुस्से से लाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन के अंत तक सिर्फ 77 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है। खेल के आखिरी सेशन में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने मैदान पर माहौल को गर्म कर दिया। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक पर गुस्सा हो गए और उनकी हरकत को लेकर फील्ड अंपायर से सीधी शिकायत की।

हर गेंद पर दस्ताने खोलना बना पंत के गुस्से की वजह

दरअसल, खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक और जो रूट बल्लेबाज़ी कर रहे थे। 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने थे हैरी ब्रुक। ब्रुक ने चालाकी दिखाने की कोशिश की और बार-बार गेंद के बाद अपने दस्ताने खोलने और फिर पहनने लगे। उनका मकसद शायद यह था कि दिन का खेल जल्दी खत्म हो जाए और एक ओवर कम फेंका जाए। इस पर ऋषभ पंत काफी नाराज हो गए। उन्होंने सीधे फील्ड अंपायर की तरफ देखा और पूछा कि जब गेंदबाज़ तैयार है, तो हर गेंद के बाद इतना वक्त क्यों लिया जा रहा है। पंत की शिकायत पर अंपायर ने तुरंत हैरी ब्रुक को चेतावनी दी और कहा कि इस तरह का व्यवधान न करें। कप्तान शुभमन गिल भी ब्रुक की इस हरकत से नाराज़ दिखे। हालांकि उनकी ये चालाकी काम नहीं आई और एक ओवर और खेला गया।

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के लिए तीसरा दिन होगा निर्णायक

अब तक के दो दिन के खेल में टीम इंडिया पूरी तरह हावी रही है। बल्लेबाज़ी में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अब बारी गेंदबाज़ों की है। तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को इंग्लैंड की पहली पारी को जल्द समेटने की चुनौती होगी। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 510 रन पीछे है। ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन जैसी टीम इंडिया की गेंदबाज़ी यूनिट ने सही लाइन-लेंथ पकड़ी, तो इंग्लैंड को फॉलोऑन की कगार पर लाया जा सकता है।

जो रूट पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें

अगर इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में वापसी करनी है, तो तीसरे दिन जो रूट को बड़ा रोल निभाना होगा। अभी तक उनके साथ-साथ बाकी बल्लेबाज़ों ने निराश किया है। हैरी ब्रुक ने भी रक्षात्मक तरीका अपनाया लेकिन स्कोरबोर्ड पर कोई खास असर नहीं डाला। भारत की ओर से स्पिन और पेस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है और अब इंग्लैंड को इनसे पार पाना आसान नहीं होगा। वहीं ऋषभ पंत की ऊर्जा और मैदान पर उपस्थिति टीम इंडिया के आत्मविश्वास को लगातार बढ़ा रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें