ICC Test Rankings Update: बिना खेले टॉप 10 में पहुंचे ऋषभ पंत, ट्रैविस हेड की लंबी छलांग से पाक बल्लेबाज बाहर

ICC Test Rankings Update: बिना खेले टॉप 10 में पहुंचे ऋषभ पंत, ट्रैविस हेड की लंबी छलांग से पाक बल्लेबाज बाहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ICC Test Rankings Update: ICC ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की ताज़ा रैंकिंग जारी की है और इस बार कई हैरान करने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत के ऋषभ पंत को बिना कोई मैच खेले एक स्थान की बढ़त मिल गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने लंबी छलांग लगाकर एक बार फिर टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में वापसी कर ली है। पाकिस्तान के सऊद शकील को इस बार नुकसान हुआ है और वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।

जो रूट का जलवा बरकरार

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। उनका रेटिंग स्कोर 889 है। उनके बाद इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक का नाम आता है, जिनका रेटिंग स्कोर 874 है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जिनकी रेटिंग 867 है। ये तीनों खिलाड़ी लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ऊपरी पायदानों पर जमे हुए हैं और फिलहाल किसी और खिलाड़ी से सीधी टक्कर नहीं दिख रही।

ICC Test Rankings Update: बिना खेले टॉप 10 में पहुंचे ऋषभ पंत, ट्रैविस हेड की लंबी छलांग से पाक बल्लेबाज बाहर

जैसवाल चौथे नंबर पर, पंत को फायदा

भारत के यशस्वी जैसवाल भी शानदार फॉर्म में हैं और इसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिल रहा है। उनकी रेटिंग 851 है और वे चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिनकी रेटिंग 816 है। अब बात करें ऋषभ पंत की तो वह सातवें से छठे स्थान पर आ गए हैं। भले ही उनकी रेटिंग अभी भी 801 है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के रेटिंग कम होने के चलते पंत को एक स्थान ऊपर चढ़ने का फायदा मिल गया है।

हेड ने लगाई छलांग, सऊद शकील बाहर

टेम्बा बावुमा को किसी खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि चोट के चलते रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए, जिससे उनकी रेटिंग घटकर 798 हो गई और वे छठे से सातवें नंबर पर आ गए। वहीं इंग्लैंड के बेन डकेट 787 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं। श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस नौवें स्थान पर हैं और उनकी रेटिंग 781 है। अब बात करें ट्रैविस हेड की तो उन्होंने तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वे 756 अंकों के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस उभार का खामियाजा पाकिस्तान के सऊद शकील को भुगतना पड़ा है और वे एक स्थान खिसककर ग्यारहवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें