Ind Vs Eng: आखिरी विकेट तक चला रोमांच, इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज में बराबरी की

Ind Vs Eng: आखिरी विकेट तक चला रोमांच, इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज में बराबरी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच जहां एक ओर पांच मैचों की सीरीज चल रही है वहीं दूसरी तरफ अंडर-19 टीमें भी आमने-सामने हैं। नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार किस्मत इंग्लैंड के साथ थी। मुकाबला इतना नजदीकी रहा कि आखिरी ओवर में जाकर नतीजा निकला और इंग्लैंड ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष, कोई नहीं बना अर्धशतक

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। सबसे ज्यादा रन विहान मल्होत्रा ने बनाए जिन्होंने 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राहुल कुमार ने 47, कनिष्क चौहान ने 45 और अभिज्ञान कुंडू ने 32 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स फ्रेंच ने 4 विकेट चटकाए जबकि जैक होम और एलेक्स ग्रीन को 3-3 विकेट मिले। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य दिया।

Ind Vs Eng: आखिरी विकेट तक चला रोमांच, इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज में बराबरी की

रॉकी फ्लिंटॉफ और थॉमस रयू ने पलटा मैच का पासा

इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पहला विकेट बेन डॉकिन्स के रूप में 7 रन पर गिरा। इसके बाद इसाक मोहम्मद ने 11 रन बनाए और फिर बेन मेस 27 रन पर आउट हुए। लेकिन फिर मैदान में उतरे रॉकी फ्लिंटॉफ यानी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे। उन्होंने 39 रन की अहम पारी खेलकर पारी को संभाला। इसके बाद कप्तान थॉमस रयू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 89 गेंदों पर 131 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 16 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

आखिरी ओवर में सांसें थमीं, इंग्लैंड ने निकाली बाज़ी

जब मैच आखिरी दो ओवर में पहुंचा तब इंग्लैंड को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन उनके 9 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में भारत को जीत की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड की किस्मत ने साथ दिया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया और 1 विकेट से मैच जीत लिया। भारत की ओर से अम्बरीश सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके। हेनिल पटेल और युधजित गुहा को 2-2 विकेट मिले। इस हार के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है और तीसरा मुकाबला निर्णायक रहेगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें