POCO ने हाल ही में अपना सबसे पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी बैटरी 7550mAh की है। यह अब तक की कंपनी की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। इस फोन को पिछले हफ्ते भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब इसकी पहली सेल आज से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। यह फोन पिछले साल आए POCO F6 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा था। POCO F7 5G असल में चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 का ही रीब्रांडेड वर्जन है।
पहली सेल में भारी ऑफर्स की बौछार
POCO F7 5G को कंपनी ने तीन शानदार रंगों में पेश किया है – फॉरेस्ट वाइट, साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक। इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं – 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। पहली सेल में इस फोन पर बैंक ऑफर्स के तहत 2,000 रुपये तक की छूट भी मिल रही है। इसके लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
गज़ब के फीचर्स से लैस है ये गेमिंग फोन
POCO F7 5G में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स तक जाती है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग बेहद स्मूद रहती है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है जो गेमिंग को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।
बैटरी और कैमरा से लेकर OS तक सब है टॉप क्लास
फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 6000mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है जिससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होता चाहे आप घंटों गेमिंग करें या मल्टीटास्किंग। खास बात यह है कि इसकी RAM को 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है और कंपनी 4 साल तक OS और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है। IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ यह फोन पानी और धूल में भी सुरक्षित रहेगा। 222 ग्राम वज़न और 7.98mm की मोटाई के साथ यह हाथ में पकड़ने में भी आरामदायक है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 7,550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 22.5W की रिवर्स चार्जिंग भी है जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं।
