Kolkata law student gangrape: कॉलेज की छात्रा से प्रेम और शादी का दबाव, FIR में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Kolkata law student gangrape: कॉलेज की छात्रा से प्रेम और शादी का दबाव, FIR में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kolkata law student gangrape: दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा ने जो FIR दर्ज करवाई है वह दिल दहला देने वाली है। छात्रा के मुताबिक आरोपी ने उसे यूनियन रूम के बाहर बुलाया और कहा कि वह उसे पहले दिन से पसंद करता है। उसने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के बाद अब किसी और से प्यार करता है और वो ‘कोई और’ मैं हूं। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को शादी का प्रस्ताव भी दिया। यह सब उस वक्त हुआ जब कॉलेज में बाकी लोग निकलने की तैयारी कर रहे थे। छात्रा ने बताया कि शाम करीब 6:10 बजे एक आरोपी ने उसे कहा कि उसे थोड़ी देर और रुकना होगा।

मैंने उसके पैर तक छुए लेकिन उसने नहीं छोड़ा

एफआईआर के मुताबिक जब छात्रा यूनियन रूम से बाहर निकलने लगी तब आरोपी ने कमरे में मौजूद अपने दो साथियों को बाहर भेज कर दरवाजा बंद करने का इशारा किया। सब कुछ चंद सेकंड्स में हुआ। इसके बाद आरोपी छात्रा को खींचकर वॉशरूम के पास ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। छात्रा ने बताया कि उसने रोते हुए उसके पैर तक छू लिए और छोड़ देने की मिन्नतें कीं लेकिन आरोपी नहीं माना। उसने धमकी दी कि अगर उसने कुछ कहा तो वह उसके बॉयफ्रेंड को जान से मार देगा और माता-पिता को जेल भिजवा देगा। छात्रा ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे बार-बार धमकाया और मारपीट की। उसने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा कि वह इसे वायरल कर देगा।

Kolkata law student gangrape: कॉलेज की छात्रा से प्रेम और शादी का दबाव, FIR में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

ब्लैकमेल करने के लिए दिखाई न्यूड वीडियो

छात्रा का कहना है कि उस आरोपी ने बाद में दो न्यूड वीडियो दिखाए जो उसने उस घटना के दौरान रिकॉर्ड किए थे। उसने धमकी दी कि अगर वह उसकी हर कॉल पर नहीं आई तो वह ये वीडियो सबको दिखा देगा। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उसे डराने के लिए हॉकी स्टिक से मारने की धमकी भी दी। वह किसी तरह खुद को संभालकर रात 10:05 बजे वहां से निकली। जाते वक्त आरोपी ने उसे साफ तौर पर कहा कि किसी से कुछ मत कहना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। छात्रा ने उसी रात अपने माता-पिता को सबकुछ बताया और अगले दिन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि

इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो आरोपी कॉलेज के मौजूदा छात्र हैं जबकि एक कॉलेज का पूर्व छात्र है। आरोपियों में कॉलेज स्टाफ मोनोजीत मिश्रा (31 वर्ष), छात्र जैब अहमद (19 वर्ष) और प्रमित मुखर्जी (20 वर्ष) शामिल हैं। तीनों को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मेडिकल जांच में छात्रा के साथ गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी है। यह मामला पूरे शहर को झकझोर रहा है और कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट और कॉलेज परिसर की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें