Kannappa Vs Maa: अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों में भिड़ंत, दर्शकों को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट

Kannappa Vs Maa: अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों में भिड़ंत, दर्शकों को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kannappa Vs Maa: इस शुक्रवार यानी 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा टकराव होने जा रहा है। बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। एक तरफ है अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘माँ’ जिसमें काजोल मुख्य भूमिका में हैं और दूसरी तरफ है अक्षय कुमार की फिल्म ‘कण्णप्पा’ जिसमें वो भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। ‘माँ’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वहीं ‘कण्णप्पा’ में अक्षय का देवत्व रूप भी पहले से ही चर्चा में है।

अक्षय कुमार का ट्वीट और अजय देवगन का जवाब

इस टकराव को लेकर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक मजेदार पोस्ट किया। उन्होंने अजय देवगन और काजोल को टैग करते हुए लिखा – “यार अजय, हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस फ्राइडे। तू अपने फैंस की शुभकामनाएं भेज ‘कण्णप्पा’ को और मैं अपने महादेव के आशीर्वाद भेजता हूं ‘माँ’ को। क्या बोलता तू? काजोल और तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भाई… May the power be with you.” अक्षय ने इसके साथ ‘माँ’ फिल्म की एक क्लिप भी साझा की। इस पर अजय देवगन ने भी फौरन जवाब दिया और लिखा, “तू त्रिशूल लेकर आ और मैं माँ के आशीर्वाद लेकर आता हूं… दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।” दोनों के बीच ये दोस्ताना बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अक्षय का शिव अवतार और काजोल की इमोशनल फिल्म

अब बात करें फिल्मों की तो ‘कण्णप्पा’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में कैमियो करते दिखेंगे। उनका पहला लुक काफी पहले रिलीज़ किया गया था जिसे फैंस ने खूब सराहा। यह फिल्म प्रभास की मुख्य भूमिका वाली है और इसमें विष्णु मंचू, मोहनलाल, मोहन बाबू और ब्रह्मानंदम जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं। दूसरी ओर ‘माँ’ एक इमोशनल थ्रिलर बताई जा रही है जो अजय देवगन की 2024 में आई फिल्म ‘शैतान’ का स्पिन-ऑफ है। ‘माँ’ में काजोल का किरदार काफी गंभीर और दमदार बताया जा रहा है और फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है।

दोस्ती की मिसाल बनी सुपरस्टार्स की बातचीत

अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों का एक ही दिन रिलीज़ होना फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर प्रतिस्पर्धा की वजह बनता है लेकिन इन दोनों स्टार्स ने जिस तरह से एक-दूसरे की फिल्मों को शुभकामनाएं दी हैं, उसने उनके फैंस के दिल जीत लिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यही तो असली बॉलीवुड भावना है जहां स्टार्स एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं ना कि टक्कर में दुश्मन बनते हैं। अब देखना ये है कि ‘कण्णप्पा’ और ‘माँ’ में से कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल में खास जगह बना पाती है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें