Maharashtra Election पर राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भेजा कड़ा और कानूनी जवाब

Maharashtra Election पर राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भेजा कड़ा और कानूनी जवाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Maharashtra Assembly Elections 2024 में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने सीधे ईमेल के जरिए जवाब भेजा है। आयोग ने साफ-साफ कहा है कि चुनाव पूरी तरह संसद द्वारा पारित कानूनों और बनाए गए नियमों के अनुसार कराए जाते हैं। आयोग ने यह भी बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी या उसके किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति थी, तो उसे हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल करनी चाहिए थी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि अगर उन्हें अब भी कोई आपत्ति है तो वे लिखित में भेज सकते हैं या चाहें तो व्यक्तिगत मुलाकात के लिए समय तय कर सकते हैं।

चुनाव की प्रक्रिया और आंकड़ों की दी जानकारी

12 जून को भेजे गए ईमेल में चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव पूरी तरह विकेंद्रीकृत प्रणाली से कराए जाते हैं। इस प्रक्रिया में एक लाख से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी यानी बीएलओ, 288 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी यानी ईआरओ, 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल होते हैं। इसके अलावा राज्यभर में राजनीतिक पार्टियों द्वारा 1,08,026 बूथ लेवल एजेंट यानी बीएलए नियुक्त किए गए, जिनमें से 28,421 कांग्रेस पार्टी के थे। आयोग ने यह भी कहा कि इतने बड़े स्तर पर फैली चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाते हैं।

राहुल गांधी के आरोप और फडणवीस का पलटवार

राहुल गांधी ने एक बार फिर मंगलवार को चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र में वोटर की संख्या महज पांच महीने में 8 प्रतिशत कैसे बढ़ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई ऐसे वोटर पाए गए जिनके पास न तो कोई आधिकारिक निवास पता है और न ही दस्तावेज। राहुल गांधी ने इसको वोट की चोरी जैसा करार दिया और कहा कि यह लोकतंत्र के साथ धोखा है। उनके इस बयान के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी पलटवार करते हुए एक जोरदार ट्वीट किया।

फडणवीस बोले – हार की पीड़ा में लगाते जा रहे हैं आरोप

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी महाराष्ट्र में हार की पीड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रही है लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के 25 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच वोटरों की संख्या 8 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र साउथ-वेस्ट नागपुर से सटा हुआ वेस्ट नागपुर सीट पर वोटिंग 7 प्रतिशत बढ़ी है और वहां कांग्रेस के विकास ठाकरे विजयी हुए हैं। यानी वोट बढ़ने का फायदा सिर्फ बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को भी हुआ है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें