Adani Group AGM: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में अडानी ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में 15 से 20 अरब डॉलर यानी करीब 1.25 से 1.70 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि यह निवेश पोर्ट्स से लेकर एयरपोर्ट्स तक, रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से लेकर डाटा सेंटर्स तक, सीमेंट से लेकर गैस और पावर सेक्टर तक किया जाएगा। गौतम अडानी ने इस मौके पर यह भी कहा कि उनका ग्रुप केवल बाजार के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के निर्माण में भी योगदान देने के लिए है। उन्होंने ग्रुप की बैलेंस शीट को मजबूत बताया और कहा कि ग्रुप की कंपनियों की कमाई ने अडानी ग्रुप को देश का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर समूह बना दिया है।
घूसकांड पर अडानी का जवाब – ‘हमने कभी पीछे हटना नहीं सीखा’
AGM में गौतम अडानी ने अमेरिका में अडानी ग्रुप के खिलाफ चल रही घूस मामले की जांच का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अधिकारी जिस रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, उसमें अडानी ग्रुप के किसी भी सदस्य पर न तो US Foreign Corrupt Practices Act (FCPA) के उल्लंघन का आरोप लगा है और न ही न्याय में बाधा डालने का। उन्होंने कहा कि “लगातार चल रही जांच के बावजूद अडानी ग्रुप ने कभी हार नहीं मानी। हमने साबित किया कि असली नेतृत्व धूप में नहीं बल्कि संकट की आग में तैयार होता है।” उनका यह बयान आलोचनाओं का जवाब था और उन्होंने साफ कर दिया कि ग्रुप ने किसी भी तरह की अनियमितता नहीं की है।
वैश्विक मानकों से कोई समझौता नहीं – अडानी का भरोसा
गौतम अडानी ने AGM में अपने समूह के संचालन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “मैं दोहराना चाहता हूं कि हम अपने कामकाज में वैश्विक मानकों का पालन करते हैं और इसमें कोई समझौता नहीं हो सकता।” उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन में शानदार सुधार आया है। ग्रुप की कुल कमाई में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि टैक्स से पहले की आय में 8.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि अडानी ग्रुप की कुल आय ₹2,71,664 करोड़ रही है और टैक्स से पहले की समायोजित आय ₹89,806 करोड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल कारोबार का विस्तार नहीं है बल्कि नए अवसरों को जन्म देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
देशभक्ति के जज्बे से भरी शुरुआत और निवेश का संकल्प
गौतम अडानी ने अपनी स्पीच की शुरुआत देश के बहादुर और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत शांति की कीमत जानता है और अगर कोई आंख दिखाता है तो जवाब देना भी जानता है। इसके अलावा उन्होंने 12 जून को हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी। अडानी ने कहा कि आने वाले वर्षों में उनका ग्रुप सालाना 15 से 20 अरब डॉलर का पूंजी निवेश करेगा जो कि अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अडानी ग्रुप में निवेश नहीं बल्कि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में उनके योगदान की संभावना पर एक बड़ा दांव है। उन्होंने AGM में मौजूद सभी शेयरहोल्डर्स से इस सफर में साथ देने की अपील की।
