Weather Update: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Weather Update: उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार मानसून उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुका है। ऐसे में अब इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में भी हल्की बारिश का अनुमान है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली में हल्की बारिश और हवा से मिली राहत

राजधानी दिल्ली में शनिवार को दोपहर के वक्त हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आया नगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड पर 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 59 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के पांच जिलों और बुधवार को नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बुधवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी नौ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू

कांगड़ा जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 87.8 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा नगरोटा सुरियां में 56.4 मिमी, जोगिंद्रनगर में 54 मिमी, गुलेर में 40.8 मिमी, नादौन में 30 मिमी, सुजानपुर टिहरा में 28.5 मिमी, बैजनाथ में 28 मिमी, पालमपुर में 20 मिमी और नाहन में 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुंदरनगर, कांगड़ा और बजौरा में तेज हवाएं 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों में हिमाचल के बाकी हिस्सों में भी दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की पूरी संभावना है। इसी के साथ मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें