OTT पर रिलीज़ होते ही तहलका मचाने वाली वेब सीरीज़ ‘Criminal Justice 4‘ में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ कहानी और पंकज त्रिपाठी की नहीं है, बल्कि उनके साथ नजर आ रही एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लेखा अगस्त्य के किरदार में नजर आ रहीं श्वेता बसु प्रसाद की।
बचपन से कैमरे की आदत, ‘मकड़ी’ से मिली पहचान
श्वेता बसु प्रसाद कोई नया नाम नहीं है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में फिल्म ‘मकड़ी’ में डबल रोल कर नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। यहीं से उनके अभिनय का सफर शुरू हुआ, जो टीवी और फिल्मों तक फैला। ‘इकबाल’ फिल्म में श्वेता ने शरयास तलपड़े की बहन का किरदार निभाया और दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली।
छोटे पर्दे से लेकर साउथ सिनेमा तक का सफर
‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी सीरियल्स से भी श्वेता ने अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद उन्होंने साउथ की फिल्मों का रुख किया और वहां भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। उनकी अदाकारी में गहराई और सहजता देखने को मिलती है, जो हर किरदार में जान डाल देती है।
जब विवादों में घिरी अभिनेत्री – 2014 का सेक्स स्कैंडल
श्वेता का नाम 2014 में उस वक्त सुर्खियों में आया जब हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में एक सेक्स स्कैंडल में उनका नाम जुड़ा। इस मामले में उन्हें दो महीने के लिए रेस्क्यू होम में रहना पड़ा। हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि उनका इस रैकेट से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन इस विवाद ने उनके करियर को बड़ा झटका दिया।
