Sardar Ji 3 Teaser: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का टीज़र हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीज़र की शुरुआत एक टीम से होती है जो यूके के सबसे डरावने किले में पहुंचती है। भूतों से निपटने के लिए दिलजीत को बुलाया जाता है और उनकी एंट्री के साथ ही हंसी और रोमांच का सिलसिला शुरू हो जाता है। वीडियो में दिलजीत का स्टाइलिश भूत शिकारी अवतार दिखाया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
भूतिया किले में भूतों से जंग, दिलजीत का मज़ेदार अंदाज़
टीज़र में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है रहस्य गहराता जाता है। दिलजीत को महिला भूतों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है और उनका कॉमिक अंदाज़ पूरे टीज़र में छाया रहता है। इस बार कहानी एक ऐसे किले के इर्द-गिर्द घूमती है जहां पर भूतों का साया है और दिलजीत को बुलाया गया है उन्हें भगाने के लिए। फैंस को यह जानने की उत्सुकता है कि दिलजीत इस डरावने किले को किस तरह भूतों से मुक्त कराएंगे। फिल्म के सीन्स के कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनसे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।
फिल्म को लेकर विवादों में फंसे दिलजीत दोसांझ
हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों हानिया आमिर, नासिर चिनियोटी, दानियाल खावर और सलीम अलबेला के शामिल होने की खबरों के बाद विवाद गहराता जा रहा है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर वे इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करते हैं तो उन पर और उनकी फिल्म पर बैन लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में देशविरोधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जो ऐसा करेगा उसे इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जाएगा।’
पाकिस्तानी कलाकारों पर पहले से है प्रतिबंध, सरकार ने दी थी सख्त चेतावनी
गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में पहलगाम के बैसरण घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा 26 लोगों की नृशंस हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य मीडिया संस्थानों को पाकिस्तान से जुड़ी सामग्री पर चेतावनी दी गई थी। हाल ही में जब दिलजीत ने फिल्म के सेट से बीटीएस तस्वीरें साझा कीं तो एक तस्वीर में नीरू बाजवा के पीछे खड़ी महिला को देखकर लोगों ने सवाल उठाए कि क्या वह हानिया आमिर हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस मुद्दे ने फिल्म को विवादों के घेरे में ला दिया है।
