IND vs ENG: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को खास संदेश दिया है। एक वीडियो में BCCI ने नेट प्रैक्टिस से पहले गंभीर की टीम से बातचीत साझा की है जिसमें वे युवा कप्तान शुभमन गिल और पहली बार टेस्ट खेलने जा रहे साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का स्वागत करते दिखे। गंभीर ने कहा कि भले ही इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में नहीं हैं लेकिन यह दौरा खास बनाने का सबसे अच्छा मौका है। उन्होंने टीम से हर सेशन और हर गेंद के लिए लड़ने का आग्रह किया।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका: गंभीर ने बताया जीत का मंत्र
गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि इस दौरे को दो नजरिए से देखा जा सकता है। एक यह कि हम अपने सबसे अनुभवी तीन खिलाड़ियों के बिना खेल रहे हैं। दूसरा यह कि हमारे पास देश के लिए कुछ खास करने का मौका है। उन्होंने टीम से कहा कि अगर हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और हर सेशन हर घंटे हर गेंद के लिए लड़ाई करें तो यह दौरा यादगार बन सकता है। उन्होंने टीम से कहा कि देश के लिए खेलने से बड़ा कोई सम्मान नहीं होता और इसे दिल से महसूस करो। गंभीर ने खिलाड़ियों के अंदर जुनून और भूख को पहचानने की बात कही।
Words that inspire 💬
𝗛𝘂𝗱𝗱𝗹𝗲 𝗧𝗮𝗹𝗸, 𝗳𝘁. 𝗛𝗲𝗮𝗱 𝗖𝗼𝗮𝗰𝗵 & 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻!#TeamIndia | #ENGvIND | @GautamGambhir | @ShubmanGill
Watch 🔽
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
शुभमन गिल की कप्तानी में नई सोच: हर गेंद पर हो उद्देश्य
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम से प्रेरणात्मक बात की। गिल ने कहा कि हर नेट सेशन को कीमती मानें और उसी के हिसाब से तैयारी करें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रैक्टिस के दौरान खुद पर थोड़ा दबाव डालें ताकि असली मुकाबले में मानसिक रूप से तैयार रहें। गिल ने कहा कि सिर्फ क्रीज पर टिकना काफी नहीं है बल्कि यह समझना जरूरी है कि दबाव की स्थिति में हम कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा कि हर अभ्यास मैच और हर गेंद को इरादे के साथ खेलना चाहिए। उनकी यह सोच टीम में एक नई दिशा और ऊर्जा ला सकती है।
नवीन खिलाड़ियों की टीम: युवाओं से सजी टेस्ट स्क्वॉड
भारतीय टीम इस बार एक नई और युवा टीम के रूप में इंग्लैंड दौरे पर है। शुभमन गिल कप्तान हैं जबकि ऋषभ पंत की वापसी ने टीम में उत्साह बढ़ा दिया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह होंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। यह टीम भले अनुभवहीन दिखे लेकिन इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है।
