Tripura Murder Case: गिफ्ट के बहाने बुलाया और मार डाला, फ्रीजर से बरामद हुई सरिफुल की लाश

Tripura Murder Case: गिफ्ट के बहाने बुलाया और मार डाला, फ्रीजर से बरामद हुई सरिफुल की लाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Tripura Murder Case: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से करीब 120 किलोमीटर दूर गांडाचेरा बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब एक आइसक्रीम फ्रीज़र के अंदर रखे ट्रॉली बैग से एक युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सरिफुल इस्लाम के रूप में हुई जो स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना से जुड़े एक इलेक्ट्रिशियन थे। यह हत्या 8 जून की शाम हुई जब सरिफुल को नवनीता दास ने तोहफा देने के बहाने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद डॉक्टर दिबाकर साहा और उसके दो साथियों ने एक साजिश के तहत उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

साजिश के तहत मर्डर, लाश को छिपाया गया ट्रॉली बैग में

हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिए ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया। अगले दिन दिबाकर के माता-पिता दीपक साहा और देबिका साहा अगरतला से गांडाचेरा पहुंचे और लाश को एक दुकान के फ्रीज़र में छिपा दिया। यह योजना इतनी शातिर थी कि शुरुआत में किसी को कोई शक नहीं हुआ। लेकिन जब बाजार में बदबू और फ्रीज़र की संदिग्ध स्थिति पर लोगों ने ध्यान दिया तो पुलिस को सूचना दी गई और इस खौफनाक हत्या का पर्दाफाश हुआ।

छह आरोपी गिरफ्तार, डिजिटल सबूतों ने खोले राज

त्रिपुरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी किरण कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल छह लोगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्ड और GPS लोकेशन की मदद से सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण और पारिवारिक दबाव जैसी गहरी सामाजिक उलझनों का पता चला है। तीन मुख्य आरोपियों समेत दिबाकर के माता-पिता और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को 12 जून को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रेम त्रिकोण बना मौत की वजह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पुलिस के अनुसार सरिफुल का प्रेम संबंध दिबाकर की चचेरी बहन से था जो इस पूरे प्रेम त्रिकोण का केंद्र बनी। दिबाकर इस रिश्ते से नाखुश था और यह भावनात्मक टकराव ही हत्या की वजह बन गया। यह मामला उस समय सामने आया जब कुछ ही दिन पहले मेघालय में हुए ‘हनीमून मर्डर’ की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी जिसमें दुल्हन सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की थी। ऐसे में त्रिपुरा का यह मामला भी लोगों में गहरी सनसनी फैला रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें