Raja-Sonam Case: शादी के 12 दिन बाद हत्या, क्या पति की जान लेने की साजिश में शामिल थी नई नवेली दुल्हन?

Raja-Sonam Case: शादी के 12 दिन बाद हत्या, क्या पति की जान लेने की साजिश में शामिल थी नई नवेली दुल्हन?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Raja-Sonam Case: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से जुड़े राजा-सोनम केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। 2 जून को मेघालय के सोहरा इलाके में राजा रघुवंशी की लाश मिलने के बाद से उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी भी लापता थी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि शायद उसकी भी हत्या कर दी गई है या उसे तस्करी कर ले जाया गया है। लेकिन अब सोनम उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से ज़िंदा बरामद कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सोनम पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है।

हत्या में सोनम की भूमिका की आशंका, तीन हमलावर गिरफ्तार

राजा की मौत के बाद अब शक की सुई सोनम की ओर घूम गई है। मेघालय पुलिस ने इस केस में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जो सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। एक और हमलावर अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। सोनम की गिरफ्तारी और हमलावरों की पहचान के बाद अब यह मामला पति की हत्या की साजिश की ओर बढ़ता नजर आ रहा है जिसमें पत्नी की संलिप्तता की जांच हो रही है। इस पूरी जांच के बीच कई चौंकाने वाले मोड़ आ चुके हैं और अभी भी कई सवालों के जवाब बाकी हैं।

Raja-Sonam Case: शादी के 12 दिन बाद हत्या, क्या पति की जान लेने की साजिश में शामिल थी नई नवेली दुल्हन?

पूरा मामला कब क्या हुआ: जानिए घटनाक्रम

इस केस का घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है –

  • 11 मई को राजा और सोनम ने इंदौर में शादी की थी।
  • 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए।
  • 22 मई को उन्होंने रूट ब्रिज की सैर की और नोंग्रियाट में रात बिताई।
  • 23 मई को वे होटल से चेक आउट कर गए लेकिन फिर लापता हो गए। उसी दिन उनकी स्कूटी भी लावारिस हालत में मिली।
  • 2 जून को राजा की लाश सोहरा की एक घाटी में पाई गई।
  • 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली और गिरफ्तार कर ली गई। इसी दिन तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया।

CM ने मांगी थी CBI जांच, पिता को था यकीन बेटी जिंदा है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस केस को CBI को सौंपने की मांग की थी। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा से भी इस केस को लेकर बातचीत की थी और मध्यप्रदेश पुलिस की टीम को मेघालय पुलिस के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया था। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी लगातार यह कहते रहे थे कि उनकी बेटी अभी जिंदा है और किसी अपराधी के चंगुल में फंसी है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था और जांच को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मांग की थी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें