Stock Market Today: शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग दिन शेयर बाजार की शुरुआत में धीमी रफ्तार देखने को मिली। सुबह करीब 9:15 बजे BSE का सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, वहीं NSE का निफ्टी-50 भी करीब 24,730 के स्तर पर था। लेकिन जैसे ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की, बाजार में तेजी आ गई। सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ उछल पड़ा और निफ्टी भी 24,850 के ऊपर पहुंच गया। यह कदम बाजार की उम्मीदों से कहीं ज्यादा था और निवेशकों में उत्साह भर गया।
रेपो रेट कटौती से कर्ज सस्ता होगा
मार्केट एक्सपर्ट्स ने ज्यादातर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद की थी, इसलिए RBI का 50 बेसिस पॉइंट का फैसला लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस कटौती से होम लोन, कार लोन और अन्य प्रकार के कर्ज के ब्याज दरें कम होंगी। इसके कारण EMI भी घटेगी जिससे आम जनता पर आर्थिक दबाव कम होगा। RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP वृद्धि दर 6.25 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। यह कदम न केवल उपभोक्ताओं के लिए अच्छा है, बल्कि आर्थिक विकास की गति को बनाए रखने में भी सहायक साबित होगा।
किस-किस स्टॉक में दिखी तेजी
शेयर बाजार में तेजी का असर कई कंपनियों के शेयरों पर साफ नजर आया। शुरुआती ट्रेडिंग में इंडसइंड बैंक के शेयर 1.11 प्रतिशत बढ़े। इसके साथ ही टाटा स्टील के शेयर में 0.84 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, NTP के शेयर 0.52 प्रतिशत ऊपर आए। अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 0.24 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में भी 0.22 प्रतिशत की बढ़त हुई। ये सभी कंपनियां आज के बाजार में शीर्ष लाभार्थियों में शामिल रहीं।
वैश्विक बाजारों में भी दिखी सकारात्मक रुझान
भारत के बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी उछाल देखने को मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़ा जबकि टॉपिक्स 0.45 प्रतिशत ऊपर आया। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.49 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ उछला। भारत के शेयर बाजार में बुधवार को तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी आई थी, तब सेंसेक्स 261 अंक ऊपर बंद हुआ था और निफ्टी 78 अंक बढ़ा था। उस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला था।
