Numerology: जिन लोगों का जन्म महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 5 माना जाता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह बुध होता है जो बुद्धिमत्ता, तर्क, व्यापार और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि इस मूलांक के लोग बेहद चतुर, बातचीत में माहिर और हर परिस्थिति में खुद को ढालने वाले होते हैं। भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है, इसलिए वे भी मूलांक 5 में आते हैं।
स्वभाव और पारिवारिक जीवन
मूलांक 5 वाले लोग खुशमिजाज होते हैं और छोटी-छोटी बातों की टेंशन नहीं लेते। इनकी बातचीत का तरीका लोगों को आकर्षित करता है और इसलिए ये जल्दी लोगों के करीब आ जाते हैं। हालांकि कभी-कभी इनका गुस्सा और बात-बात पर बदलता मूड इनके रिश्तों में खटास ला सकता है। परिवार में ये जिम्मेदार भूमिका निभाते हैं लेकिन कई बार इन्हें लेकर यह गलतफहमी हो जाती है कि ये अपनों की परवाह नहीं करते। जबकि असलियत यह है कि ये दिल से अपने परिवार की चिंता करते हैं।
प्रेम जीवन और सामाजिक छवि
मूलांक 5 वाले लोग प्रेम संबंधों में थोड़े चंचल स्वभाव के होते हैं। इन्हें नए लोगों से जल्दी लगाव हो जाता है। इसलिए शादी से पहले इनके कई अफेयर हो सकते हैं। लेकिन शादी के बाद ये अपने जीवनसाथी को पूरा साथ देते हैं और उनके लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। सामाजिक स्तर पर इनकी पहचान तेजतर्रार और स्पष्ट बोलने वाले व्यक्ति के रूप में होती है। इनकी बातें तर्कपूर्ण और प्रभावशाली होती हैं लेकिन कभी-कभी अधिक बोलने की आदत इनकी विश्वसनीयता को कम कर सकती है।
कैरियर और सेहत से जुड़ी बातें
बुध ग्रह के प्रभाव के कारण मूलांक 5 वाले लोग अपने करियर में ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं। ये अच्छे लीडर बनते हैं और इनमें बचपन से प्रबंधन की योग्यता होती है। वकालत, शिक्षा, पत्रकारिता, खेल, ज्योतिष, चिकित्सा और राजनीति जैसे क्षेत्रों में ये शानदार सफलता पा सकते हैं। सेहत की बात करें तो ये लोग अकसर बौद्धिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं और शारीरिक सेहत पर कम ध्यान देते हैं। इन्हें अनिद्रा, पेट से जुड़ी समस्याएं, सिरदर्द या नाक-गले की तकलीफ हो सकती है। अगर ये योग या व्यायाम को जीवन में शामिल कर लें तो स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
