IPL 2025 Trophy: IPL 2025 का खिताब आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की झोली में आया। मंगलवार, 3 जून को खेले गए फाइनल मैच में RCB ने पंजाब किंग्स को मात्र 6 रनों से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यह जीत टीम के लिए बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि सालों से RCB और कप्तान विराट कोहली पर IPL ट्रॉफी न जीत पाने का दाग लगा था। इस जीत ने उन सभी आलोचनाओं को खत्म कर दिया। फाइनल मैच में विराट कोहली ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।
फाइनल मुकाबला: विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 190 रन बनाए। विराट कोहली ने टीम के लिए 35 गेंदों में 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस मैच के दौरान कोहली ने IPL में सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, उन्होंने धवन को पीछे छोड़ दिया। पंजाब किंग्स का पीछा करते हुए 190 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल साबित हुआ और वह केवल 184 रन ही बना पाए। इस तरह RCB 6 रन से मैच जीतकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर सका।
विराट कोहली ने खोला IPL ट्रॉफी का राज़
जीत के बाद जब RCB के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे थे तो एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में विराट कोहली ट्रॉफी का ऊपर का हिस्सा खोलकर अंदर देखने लगे कि आखिर इस ट्रॉफी के अंदर क्या है। उनके इस अजीबो-गरीब काम को देखकर साथी खिलाड़ी फिल सॉल्ट भी हंस पड़े। कोहली भी हंसते हुए वहां से चले गए। इस वीडियो ने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
IPL ट्रॉफी की कीमत और विराट कोहली का प्रदर्शन
RCB की इस ट्रॉफी को ऑरा नाम की ज्वेलरी कंपनी ने डिजाइन किया है, जो 2008 से IPL ट्रॉफी बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ट्रॉफी की कीमत लगभग 30 से 50 लाख रुपये के बीच है। ट्रॉफी बनाने में सोना, चांदी, एल्युमिनियम जैसे कई धातुओं का उपयोग होता है और इसे सोने की परत से चमकाया जाता है। IPL 2025 में विराट कोहली ने 15 मैचों में कुल 657 रन बनाए और वे इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने आठ हाफ सेंचुरी भी लगाई। इस सीजन का ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के सई सुदर्शन ने जीता, जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें टुनामेंट का बेस्ट प्लेयर चुना गया।
इस शानदार जीत ने विराट कोहली और RCB के फैंस के दिलों में खुशियों की लहर दौड़ा दी है। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अब वे IPL के विजेता क्लब का हिस्सा बन गए हैं। आने वाले सीजन में RCB की यह टीम और भी बड़े सपने लेकर मैदान में उतरेगी।
