Gaza: गाजा में चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सेना को लंबे समय बाद बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। हमास ने गाजा पट्टी में हुए एक हमले में इजरायल के तीन सैनिकों को मार गिराया है। मंगलवार को इजरायली सेना ने खुद इस बात की पुष्टि की है। इजरायली सेना ने बताया कि ये तीनों सैनिक गाजा में हुए एक हमले में मारे गए हैं। यह हमला हमास द्वारा उस समय किया गया जब इजरायल और हमास के बीच मार्च में हुआ युद्धविराम खत्म हो चुका था। इस घटना को युद्धविराम के बाद हमास का अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है।
जबलिया में हुए विस्फोट ने मचाई तबाही
इजरायली सेना ने बताया कि यह हमला सोमवार को उत्तरी गाजा के जबलिया इलाके में हुआ था। हालांकि सेना ने इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों सैनिकों की मौत एक जबरदस्त विस्फोट में हुई। माना जा रहा है कि हमास ने यह विस्फोट सुनियोजित तरीके से किया जिससे सैनिकों की जान चली गई। बता दें कि इजरायल ने मार्च में फिर से सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी। इजरायली सरकार का आरोप था कि हमास ने युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन किया और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते में किसी प्रकार का सुधार करने से इनकार कर दिया।
इजरायल और हमास के बीच क्यों हुआ युद्ध?
यह पूरा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 1,200 इजरायली नागरिक मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। अभी भी हमास की गिरफ्त में 58 बंधक हैं जिनमें से माना जा रहा है कि एक तिहाई ही जीवित हैं। बाकी बंधकों को युद्धविराम के दौरान या फिर अन्य कूटनीतिक प्रयासों से रिहा किया गया था। इस हमले ने पूरे इजरायल को झकझोर कर रख दिया था और इसके बाद इजरायली सेना ने बड़े पैमाने पर गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया।
गाजा में भारी तबाही और मौतों का सिलसिला जारी
इजरायल के इस सैन्य अभियान के जवाब में हमास लगातार हमले करता आ रहा है जिससे दोनों तरफ भारी नुकसान हो रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इस सैन्य कार्रवाई में अब तक 54,000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इजरायली सेना को भी अब हमास की ओर से लगातार कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। जबलिया जैसे हमले यह दिखाते हैं कि हमास अब भी पूरी तरह से सक्रिय है और इजरायली सेना के लिए यह युद्ध आसान नहीं रहने वाला।
