IPL 2025 Qualifier-2: अगर धरा रहेगा मैदान खाली, कौन पहुंचेगा आईपीएल फाइनल?

IPL 2025 Qualifier-2: अगर धरा रहेगा मैदान खाली, कौन पहुंचेगा आईपीएल फाइनल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 Qualifier-2: आज IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाएगा जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और जो हारेगी उसका खिताबी सपना टूट जाएगा। खास बात यह है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो बिना खेले ही एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसलिए फैन्स की निगाहें केवल खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि मौसम पर भी टिकी रहेंगी।

पंजाब को दो मौके मिले हैं फाइनल के लिए

IPL 2025 के नियम के हिसाब से जो टीमें प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर होती हैं उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में टॉप किया था इसलिए पहले क्वालिफायर में हारने के बावजूद उन्हें यह दूसरा मौका मिल रहा है। दूसरी तरफ तीसरे और चौथे नंबर की टीमें यानी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को लगातार तीन मैच जीतने की चुनौती है। मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराकर अपना पहला कदम पूरा किया है और अब वह क्वालिफायर-2 में पंजाब से भिड़ेगी।

IPL 2025 Qualifier-2: अगर धरा रहेगा मैदान खाली, कौन पहुंचेगा आईपीएल फाइनल?

बारिश बनी टेंशन की वजह

क्वालिफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। आमतौर पर रिजर्व डे इसलिए होता है ताकि बारिश के कारण अगर मैच नहीं हो पाए तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जा सके। लेकिन इस बार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। हां, बीसीसीआई ने बीच सीजन में नियम बदलकर अतिरिक्त दो घंटे का समय जोड़ा है ताकि मैच हर हाल में पूरा किया जा सके। इसके बावजूद अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो नियम के अनुसार प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा। यानी पंजाब किंग्स सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और मुंबई इंडियंस का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।

टीमों की पूरी लिस्ट और संभावनाएं

पंजाब किंग्स की टीम में शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्को यानसन, मारकस स्टॉयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान जैसे सितारे मौजूद हैं। दोनों टीमें मजबूत हैं लेकिन अगर बारिश ने रंग में भंग डाला तो पंजाब को प्वाइंट्स टेबल का फायदा मिल जाएगा। अब देखना यह होगा कि कौनसी टीम मैदान पर अपना दम दिखाती है और कौनसी टीम किस्मत के भरोसे फाइनल में पहुंचती है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें