लोकप्रिय अमेरिकी वेब सीरीज ‘Stranger Things’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे इंतजार के बाद इसके पांचवे और अंतिम सीजन की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। 2022 में रिलीज़ हुए सीजन 4 के बाद से फैंस बेसब्री से इस साइंस-फिक्शन हॉरर ड्रामा के फाइनल का इंतजार कर रहे थे। नेटफ्लिक्स ने एक खास प्रमो वीडियो के जरिए इस सीजन की रिलीज़ डेट के साथ एक बड़ा ट्विस्ट भी फैंस के सामने रखा है।
फाइनल सीजन का बड़ा ट्विस्ट हुआ उजागर
नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर दो मिनट का खास प्रमो वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरुआत में इलिवेन (मिली बॉबी ब्राउन) खतरे भरी उस रात का जिक्र करती दिख रही हैं, जिसे पूरा ग्रुप भूलना चाहता है। लेकिन पुराने खतरे फिर से उनके सामने आ जाते हैं। वीडियो में सीरीज के पहले सीजन से लेकर अब तक के कुछ खास पलों को दिखाया गया है, जिससे फैंस का जोश और भी बढ़ गया है। वीडियो ने फैंस के दिलों को छू लिया है और उनमें नई उम्मीदें जगाई हैं।
कब और कैसे आएगा फाइनल सीजन?
‘Stranger Things’ का अंतिम सीजन ‘The Final Season’ तीन भागों में रिलीज़ होगा। इसका पहला भाग यानी वॉल्यूम 1 26 नवंबर 2025 को स्ट्रीम होगा। दूसरा भाग क्रिसमस के मौके पर आएगा, जबकि आखिरी वॉल्यूम नया साल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा। इस बार फैंस इलिवेन, माइक व्हीलर, डस्टिन, लुकास, मैक्स, जोनाथन बायर्स और स्टीव हैरिंगटन को आखिरी बार एक साथ देख पाएंगे। इस सीरीज के इस आखिरी सीजन के साथ यह प्रतिष्ठित शो अपने समापन की ओर बढ़ेगा।
सीरीज की शुरुआत और फैंस की उम्मीदें
‘Stranger Things’ की शुरुआत 15 जुलाई 2016 को हुई थी। यह एक साइंस-फिक्शन और हॉरर ड्रामा सीरीज है जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इसके दूसरे सीजन की रिलीज़ अक्टूबर 2017 में हुई, तीसरा जुलाई 2019 में आया और चौथा सीजन 2022 में दो हिस्सों में रिलीज़ किया गया। अब फाइनल सीजन तीन हिस्सों में आएगा। प्रमो में दिखाए गए ट्विस्ट ने फैंस में सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इलिवेन की शक्तियां और बढ़ जाएंगी या फिर कोई नई रहस्योद्घाटन होगा। सोशल मीडिया पर लोग इस सीजन को अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट बताते हुए उत्साहित हैं। मेकर्स ने कहानी को और भी रोमांचक बनाने का वादा किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर है।
