Rajnath Singh: दिल्ली में राजनाथ सिंह का बयान, क्या POK में सुलग रही है भारत वापसी की चिंगारी?

Rajnath Singh: दिल्ली में राजनाथ सिंह का बयान, क्या POK में सुलग रही है भारत वापसी की चिंगारी?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रक्षा मंत्री Rajnath Singh कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के सालाना बिजनेस समिट 2025 में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने दुनिया में फैली अस्थिरता पर अपनी राय रखी। Rajnath Singh ने कहा कि आज पूरी दुनिया में असमंजस का माहौल है। हर तरफ संघर्ष और टकराव देखा जा रहा है। उन्होंने इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भरोसे की कमी को बताया। लेकिन जब अपने देश की बात आती है, तो उन्होंने कहा कि भारत में सरकार ने हमेशा यह कोशिश की है कि सभी क्षेत्रों, समुदायों और आर्थिक वर्गों के बीच भरोसे का माहौल बनाया जाए। यही वजह है कि भारत ने पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।

POK पर Rajnath Singh का बड़ा बयान

Rajnath Singh ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि PoK में रहने वाले ज्यादातर लोग भारत के साथ गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। सिर्फ कुछ लोग हैं जिन्हें बहकाया गया है। उन्होंने एक ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे PoK में रहने वाले भाईयों की स्थिति महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह जैसी है। भारत हमेशा दिल जोड़ने की बात करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्यार, एकता और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए वह दिन दूर नहीं जब PoK खुद कहेगा – मैं भारत हूं, मैं वापस आ गया हूं। राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि PoK का भारत में मिलन हमारे देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक समृद्धि पर निर्भर करता है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले राजनाथ

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए Make in India अभियान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा है कि Make in India की सफलता ने भारत की सुरक्षा और समृद्धि को कितना मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि Make in India सिर्फ आर्थिक विकास का नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का भी अहम हिस्सा है। अगर हमारे पास खुद की रक्षा निर्माण क्षमता न होती, तो हम पाकिस्तान से लेकर PoK तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाते।

एएमसीए प्रोजेक्ट से भारत को मिलेगी नई ऊंचाई

राजनाथ सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन मॉडल दो दिन पहले ही मंजूर किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाए जाएंगे। उन्होंने इसे एक साहसिक और निर्णायक फैसला बताया, जो भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा। साथ ही इससे देश के एयरोस्पेस सेक्टर को नई ऊंचाइयां और गहराई मिलेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कदम न सिर्फ सुरक्षा बल्कि टेक्नोलॉजी और नवाचार के मामले में भी भारत को दुनिया में अग्रणी बनाएगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें