SA vs BAN Emerging Test: साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के खिलाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत, अंपायर भी बेबस

SA vs BAN Emerging Test: साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के खिलाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत, अंपायर भी बेबस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SA vs BAN Emerging Test: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच बहस होना कोई नई बात नहीं है लेकिन कई बार यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक पहुंच जाती है। ऐसा ही एक मामला 28 मई 2025 को सामने आया जब दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच टेस्ट मैच के दौरान झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि अंपायर को बीच में आना पड़ा लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैन्स भी हैरान हैं।

कहां और कब हुआ यह विवाद

यह झगड़ा बांग्लादेश में खेले जा रहे इमर्जिंग टेस्ट मैच के दौरान हुआ। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है जिसकी तैयारी के लिए खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे। लेकिन यह विवाद सीनियर टीम के खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच हुआ है। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच का यह दूसरा दिन था। पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 242 रन बनाए थे और दूसरे दिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जोरदार बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को खूब परेशान किया। आठवें विकेट के लिए 45 रन और नौवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी ने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

क्यों हुआ दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़ा

दूसरे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर त्सेपो एनटुली 105वां ओवर डालने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के नंबर 10 बल्लेबाज मंडल ने आगे बढ़कर शानदार छक्का जड़ दिया। इस पर गेंदबाज गुस्से में आ गया और सीधे बल्लेबाज के पास जाकर उससे उलझने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही बल्लेबाज ने छक्का मारा गेंदबाज उससे बहस करने पहुंच गया। अंपायर ने दौड़कर दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन मामला बिगड़ता ही चला गया।

हेलमेट पकड़कर खींचा और बल्ला उठाया

गुस्से में गेंदबाज ने बल्लेबाज को धक्का दे दिया जिसके जवाब में बल्लेबाज ने भी उसे धक्का दिया। इसके बाद गेंदबाज ने बल्लेबाज के हेलमेट की ग्रिल पकड़कर उसे दो बार अपनी ओर खींचा। इसी दौरान बल्लेबाज ने भी अपना बल्ला हवा में उठा लिया मानो वह उस पर वार कर देगा। इतने में दक्षिण अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी बीच में आ गए और मामला किसी तरह शांत कराया गया। हालांकि यह झगड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और फैन्स इसे देखकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में मैच रेफरी क्या एक्शन लेते हैं। खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू रखें तो ऐसे विवादों से बचा जा सकता है वरना खेल की गरिमा पर आंच आती है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें