IPL 2025: ऋषभ पंत की सेंचुरी और 30 लाख का जुर्माना – क्या IPL में बढ़ती है टीमों की अनुशासनहीनता

IPL 2025: ऋषभ पंत की सेंचुरी और 30 लाख का जुर्माना - क्या IPL में बढ़ती है टीमों की अनुशासनहीनता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रिषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार 118 रन की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में पंत के बल्ले से सिर्फ 151 रन निकले थे और इस मैच में उन्होंने शतक लगाकर flip करके जश्न भी मनाया। लेकिन इस खुशी में एक बड़ा झटका भी लगा क्योंकि मैच खत्म होते ही बीसीसीआई ने पंत पर 30 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया। दरअसल पंत की टीम इस मैच में धीमी ओवर गति की दोषी पाई गई थी। यह इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा ऐसा अपराध था जिसके कारण पंत पर यह कड़ा एक्शन लिया गया।

टीम पर भी पड़ा जुर्माने का असर

पंत पर लगे जुर्माने के साथ ही इस मैच में खेलने वाले बाकी खिलाड़ियों और impact player की मैच फीस से भी 12 लाख रुपये या उनकी आधी मैच फीस (जो भी कम हो) काट ली गई। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत न्यूनतम ओवर रेट बनाए रखना जरूरी होता है और लगातार तीन बार यह गलती करने पर टीम के कप्तान को सीधा भारी जुर्माना देना पड़ता है। हालांकि पंत की इस पारी ने टीम का स्कोर 227 रन तक पहुंचाया लेकिन टीम अपनी धीमी गेंदबाजी की वजह से समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाई। बीसीसीआई ने इस पर कोई नरमी नहीं दिखाई और सख्त कार्रवाई की।

पंत की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी

रिषभ पंत का प्रदर्शन पूरे आईपीएल 2025 में फीका ही रहा था। उन्होंने 13 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए थे और आखिरी मैच में जाकर उन्होंने बड़ा स्कोर किया। 118 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद भी उनकी टीम हार गई। टीम की उम्मीदें उनसे बहुत ज्यादा थीं क्योंकि उन्हें 27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा गया था लेकिन वे अपने प्रदर्शन से टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके। 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाना उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए काफी कम माना जा रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि पंत अपनी कप्तानी और बल्ले से टीम को ट्रॉफी दिलाएंगे लेकिन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।

जीतेश शर्मा ने रचा जीत का इतिहास

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान जीतेश शर्मा असली हीरो बनकर उभरे। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे। उनके अलावा फिल सॉल्ट ने 30 और विराट कोहली ने 54 रन की शानदार पारियां खेलीं। मयंक अग्रवाल ने भी 23 गेंदों में 41 रन बनाकर अहम योगदान दिया। इन पारियों की मदद से आरसीबी ने 228 रन का लक्ष्य हासिल किया और जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपना सफर खत्म किया। इस जीत ने आरसीबी को प्लेऑफ में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया जबकि लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें