Russia ukraine War: रूस ने रविवार की रात यूक्रेन पर एक साथ रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन भेजकर हमला किया। यह हमले तीन साल से चल रहे युद्ध के दौरान सबसे बड़े माने जा रहे हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को इस हमले की जानकारी दी। यूक्रेनी वायु सेना के संचार विभाग के प्रमुख यूरी इहनात ने बताया कि रूस ने इस हमले के लिए कुल 355 ड्रोन भेजे थे। इसके अलावा रूस ने इस रात नौ क्रूज मिसाइलें भी दागीं। इस हमले में कुछ आम नागरिक घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है। रूस की तरफ से इस हमले पर कोई तुरंत प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ड्रोन और मिसाइल हमले से बढ़ा तनाव
इससे पहले शनिवार की रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से संयुक्त हमला किया था। इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। कीव शहर समेत कई जगहों पर बमबारी से भारी नुकसान हुआ। ये हमले युद्ध की गंभीरता को दर्शाते हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं। यूक्रेन की सेना और नागरिक सुरक्षा बल इन हमलों का मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
A Ukrainian official said Monday that an overnight Russian drone attack on Ukraine was the biggest in the more than three-year war.
The Russian bombardment included 355 drones, the head of the Ukrainian air force’s communications department told AP. No deaths were immediately…
— The Associated Press (@AP) May 26, 2025
पुतिन ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम बयान दिया था। पुतिन ने कहा था कि रूस के पास यूक्रेन अभियान पूरा करने की ताकत है, वह बिना परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए भी अपने उद्देश्य हासिल कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार उन्हें परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए दबाव डाला गया, लेकिन रूस के पास इतनी ताकत है कि वे बिना परमाणु हथियारों के भी अपनी रणनीति पूरी कर सकते हैं। पुतिन के इस बयान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है और युद्ध की गंभीरता को दर्शाया है।
ट्रम्प ने पुतिन को दी चेतावनी
इसी बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है। ट्रम्प ने कहा है कि उनका धैर्य खत्म हो रहा है। उन्होंने रूस के यूक्रेन के कीव और अन्य शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमलों की तीखी आलोचना की। ट्रम्प ने कहा कि पुतिन का व्यवहार पागलपन की हद तक पहुंच गया है। उन्होंने रूस को तत्काल युद्ध विराम करने और कूटनीति की राह अपनाने की सलाह दी है। ट्रम्प की ये चेतावनी युद्ध के तनाव को और बढ़ा सकती है।
