Crime News: धपड़ी गांव में बीते शनिवार देर शाम 18 माह के बच्चे जनिसार की हत्या की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बच्चे की माँ बीबी सबरुन खातून ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा घर के बाहर दादी के पास खेल रहा था। दादी ने बच्चे को बिस्कुट दिए और गाय लेकर खेत चली गईं। करीब आधे घंटे बाद जब दादी वापस आईं तो बच्चा वहीं नहीं था। खोजबीन शुरू हुई लेकिन शाम होने तक बच्चे का कोई पता नहीं चला।
पलासी पुलिस ने दर्ज किया 13 लोगों के खिलाफ मामला
घटना की सूचना मिलने पर पलासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृत बच्चे की माँ की शिकायत पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में अस्मिना खातून, यासीन, रहिल, इसराइल, शोएब और अन्य शामिल हैं। माँ ने बताया कि पड़ोसियों के बीच घास काटने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते इन लोगों ने साजिश के तहत बच्चे को मार दिया और शव को छुपा दिया।
पड़ोस की बहन ने किया शव की खोज और सनसनी फैली
खोज के दौरान बच्चे की सास ने हैंडपंप के पीछे जाकर देखा कि अस्मिना खातून बच्चे को प्लास्टिक की चादर में छुपा रही थी। अस्मिना को देखते ही वह भाग गई। जब सास वहां पहुंचीं तो बच्चे के पैरों की छाया प्लास्टिक के बाहर दिखाई दी। भीड़ जुट गई और बच्चे को मृत पाया गया। सास ने तुरंत बच्चे को कालीआंजन डॉक्टर के पास ले गईं, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, मां की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
पलासी पुलिस थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। वहीं, गांव में इस घटना से गहरा सदमा छाया हुआ है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
