Russia Ukraine War: शुक्रवार और शनिवार की रात रूस ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों पर तीव्र हमला किया। इस हमले में 12 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई की मांग की। जेलेंस्की ने ट्विटर पर लिखा कि हमारी आपातकालीन टीम लगातार जमीन पर काम कर रही है और जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रही है। उन्होंने इन टीमों के समर्पण की भी प्रशंसा की।
रूस ने किया लगभग 300 ड्रोन और 70 मिसाइलों से हमला
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने एक ही रात में लगभग 300 ड्रोन से हमला किया। इनमें से अधिकांश ईरान निर्मित शाहीद ड्रोन थे जिन्हें यूक्रेनी क्षेत्र में भेजा गया। इसके साथ ही रूस ने करीब 70 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से भी कई शहरों को निशाना बनाया। रूस ने झितोमिर, खमेलनित्स्की, टर्नोपिल, चेर्निहिव, सुमी, ओडेसा, पोल्टावा, डनीपर, मिकोलेव, खारकिव और चेर्नस्की समेत यूक्रेन की राजधानी कीव के कई इलाकों को सीधे निशाना बनाया। अधिकांश हमले नागरिक इलाकों पर हुए। कीव के विश्वविद्यालय हॉस्टलों को भी निशाना बनाया गया, जिससे छात्रों में दहशत फैल गई। साथ ही कई औद्योगिक इकाइयां और आवासीय भवन भी भारी नुकसान झेल रहे हैं।
Today, rescuers have been working in more than 30 Ukrainian cities and villages following Russia’s massive strike. Wherever necessary, work continues – our emergency services are on the ground, providing assistance and supporting people. Thank you.
Nearly 300 attack drones were… pic.twitter.com/Mxx1a34kS2
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) May 25, 2025
जेलेंस्की ने अमेरिका पर भी साधा निशाना
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को एक जानबूझकर की गई रणनीति बताया जो नागरिकों को निशाना बनाती है। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों सहित बच्चे भी मारे गए। उन्होंने इसे आतंकवाद करार दिया और रूस के खिलाफ नए और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही। जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया वीकेंड मना रही है, तब यूक्रेन में युद्ध जारी है। अमेरिका और अन्य देशों की चुप्पी पुतिन को और अधिक आक्रामक बना रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक रूस के नेतृत्व पर सच्चा और मजबूत दबाव नहीं डाला जाएगा, यह क्रूरता नहीं रुकेगी।
रूस को युद्ध समाप्त करने पर मजबूर करना होगा
जेलेंस्की ने कहा कि सभी शांति चाहने वाले देश, जिनमें अमेरिका और यूरोप भी शामिल हैं, को अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि रूस की आर्थिक कमजोरियां क्या हैं और केवल इन्हीं को निशाना बनाकर ही युद्ध को रोका जा सकता है। अंत में जेलेंस्की ने विश्व को चेतावनी दी कि अब ऐसा दबाव रूस पर डालने का समय आ गया है कि पुतिन मिसाइलें दागने की बजाय युद्ध समाप्त करने के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएं। यूक्रेन की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और यह हमला इस बात का संकेत है कि फिलहाल युद्ध के जल्द खत्म होने की संभावना बहुत दूर नजर आती है।
