Tej Pratap Yadav Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे और मौजूदा मंत्री तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए एआई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके उनके परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। तेज प्रताप की इस सफाई पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन पर जमकर निशाना साधा।
BJP नेता निखिल आनंद का तेज प्रताप पर हमला
निखिल आनंद ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि तेज प्रताप भाई ये सब कितना हास्यास्पद और चौंकाने वाला है। एक तरफ आपने ऐश्वर्या राय को धोखा दिया और अब अनुष्का यादव को भी बेवकूफ बना रहे हो। उन्होंने कहा कि किसी में सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को धोखा नहीं देना चाहिए। निखिल आनंद ने यहां तक कहा कि भाई आप किसे धोखा दे रहे हो, इन लड़कियों को या यादव समाज को। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई गंभीर तकनीकी जांच हुई तो ये भी सामने आ जाएगा कि वो पोस्ट खुद तेज प्रताप ने किया था और खुद ही डिलीट किया।
तेजप्रताप भाई! यह कितनी हास्यास्पद और आश्चर्य की बात है। एक तरफ ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, दूसरी तरफ अनुष्का यादव को मूर्ख बना रहे हो। सच कहने का साहस होना चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को बरगलाना नहीं चाहिए। इन लड़कियों को या यादव समाज को, किसको बेवकूफ बना रहे हो भाई।
यह फर्जी… https://t.co/Nx9dS2MqMg pic.twitter.com/jBOXB0F3jx
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 24, 2025
निखिल आनंद ने उठाए कई गंभीर सवाल
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि अगर आप 2012-13 से अनुष्का यादव से प्यार कर रहे थे तो 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी करते समय आपने ये बात क्यों नहीं बताई। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या और उनके परिवार को धोखा देना बहुत गलत था। निखिल आनंद ने तेज प्रताप से मांग की कि वो सार्वजनिक रूप से इस पूरे प्रकरण पर खेद व्यक्त करें और ऐश्वर्या और उनके परिवार से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि शादी, प्यार और रिश्ते आम आदमी और खासकर दलित-पिछड़ा-यादव समाज के लिए बेहद संवेदनशील मुद्दे होते हैं और इन बातों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
समाज से जुड़ी नसीहत और चेतावनी
निखिल आनंद ने अपने पोस्ट में लालू यादव और चंद्रिका राय से भी इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि नेता चाहे बड़े हों या छोटे, किसी भी इंसान के लिए बेटी की शादी करना एक बड़े यज्ञ में आहुति देने जैसा होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तेज प्रताप अनुष्का यादव से शादी करना चाहते हैं तो पहले ऐश्वर्या राय से जुड़े सभी कानूनी और व्यक्तिगत मामलों को सुलझाएं। वरना एक लड़की की जिंदगी खराब करने के बाद दूसरी लड़की के साथ भी वही बर्ताव न करें। उन्होंने कहा कि यादव समाज को इस पूरे मामले से सीख लेनी चाहिए कि केवल जाति ही नहीं बल्कि परिवार की जड़ें, विरासत और संस्कार भी देखना चाहिए। वरना बड़े नाम के पीछे छोटी सोच का सामना करना पड़ सकता है।
