IPL 2025: विराट के आउट होते ही अनुष्का के चेहरे पर छाई मायूसी वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट

IPL 2025: विराट के आउट होते ही अनुष्का के चेहरे पर छाई मायूसी वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर एकदम रोमांचक रही। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स के लिए जबरदस्त शुरुआत दी। 231 रनों का विशाल लक्ष्य सामने था और विराट ने आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में 43 रन बनाए जिनमें कई शानदार चौके और छक्के शामिल थे। मैदान पर उनकी लय देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले जाएंगे।

हर्ष दुबे की गेंद पर कोहली का विकेट

हालांकि जब विराट अपनी लय में खेल रहे थे तभी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने मैच का रुख बदल दिया। अपनी पहली ही ओवर में हर्ष ने विराट कोहली का बड़ा विकेट झटक लिया। दुबे की एक अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को विराट पूरी तरह जज नहीं कर पाए और बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े अभिषेक शर्मा को आसान कैच थमा बैठे। अभिषेक ने बेहतरीन लो कैच पकड़कर विराट को पवेलियन की राह दिखा दी। यह विकेट हैदराबाद के लिए बहुत अहम था क्योंकि विराट का विकेट गिरते ही बैंगलोर की पारी दबाव में आ गई।

https://twitter.com/i/status/1925957899223765113

अनुष्का शर्मा का इमोशनल रिएक्शन हुआ वायरल

विराट कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का ध्यान सीधे स्टैंड्स की ओर गया। वहां विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा बैठी थीं। जैसे ही कैमरा अनुष्का पर गया तो उनका इमोशनल रिएक्शन साफ नजर आया। अनुष्का ने निराशा में अपना हाथ उठा लिया और उनकी मायूसी का यह पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। लोग अनुष्का के इस सच्चे रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक सच्ची पार्टनर की तरह विराट के हर पल को महसूस किया। फैंस का कहना है कि अनुष्का का यह रिएक्शन बताता है कि वह विराट के हर मैच में कितनी भावनाओं से जुड़ी रहती हैं।

फैंस का प्यार और सोशल मीडिया पर चर्चा

मैच के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिएक्शन से जुड़ी पोस्ट्स की भरमार हो गई। फैंस ने अनुष्का के इमोशनल रिएक्शन को वायरल करते हुए लिखा कि ये सिर्फ एक खिलाड़ी और उसकी पत्नी का रिश्ता नहीं बल्कि क्रिकेट और इमोशन्स का गहरा कनेक्शन है। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि विराट के आउट होने से अनुष्का जितनी दुखी हुईं उतने तो हम नहीं हुए। वहीं विराट की बल्लेबाज़ी की भी खूब तारीफ हुई कि उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि टीम का रिजल्ट क्या रहा ये तो मैच के अंत में ही पता चला लेकिन विराट और अनुष्का की ये जोड़ी एक बार फिर फैंस के दिलों पर छा गई।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें