Sophie Choudry: बॉलीवुड में कदम रखते ही सामने आया कड़वा सच – विदेशी एक्ट्रेस का दर्दनाक खुलासा

Sophie Choudry: बॉलीवुड में कदम रखते ही सामने आया कड़वा सच – विदेशी एक्ट्रेस का दर्दनाक खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं और कई अभिनेत्रियां इसके अनुभव को साझा कर चुकी हैं। अब ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस Sophie Choudry ने भी अपने साथ हुई ऐसी घटना का खुलासा किया है। सोफी ने बॉलीवुड की फिल्मों ‘शादी नंबर 1’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें एक फिल्म में रोल पाने के लिए ‘समझौता’ करने को कहा गया था। यह अनुभव उनके करियर की दिशा को काफी हद तक बदलने वाला साबित हुआ।

जब इंडिया आई थीं सोफी, तो मिला अजीब माहौल

Sophie Choudry ने बताया कि वह पहले बतौर सिंगर भारत आई थीं और उनके म्यूजिक एल्बम्स पहले से ही हिट हो चुके थे। जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखने का मन बनाया और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलीं, तब उन्हें दो तरह के अनुभव हुए। कुछ लोग बहुत अच्छे थे लेकिन कुछ ने ऐसे कमेंट किए जिनसे वह असहज महसूस करने लगीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां आज भी मजाक में कहती हैं कि जब हम पहली बार मुंबई आए थे तो लोगों ने कहा था कि यहां एडजस्ट करना पड़ता है। उस समय हमें समझ नहीं आया कि इसका मतलब क्या होता है। मेरी मां समझती थीं कि अगर मेहनत करनी पड़ी तो मेरी बेटी 15 घंटे भी काम कर लेगी लेकिन यहां एडजस्ट का मतलब कुछ और ही निकला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)

बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़े क्योंकि समझौता मंजूर नहीं था

सोफी ने आगे बताया कि विदेश से आने वाली लड़कियों को लेकर कई बार यह मान लिया जाता है कि वे आसानी से तैयार हो जाएंगी। कुछ लोगों का रवैया ऐसा होता है जैसे कि अगर एक बार कर भी लिया तो क्या फर्क पड़ेगा। धीरे-धीरे यह समझ में आता है कि उनका असली मकसद फिल्म बनाना नहीं बल्कि समय बर्बाद करना होता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि तुम्हें अच्छे से जानना है ताकि तुम्हारी पर्सनैलिटी समझ सकूं या फिर कोई कहता कि मेरी शादी सही नहीं चल रही इसलिए तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता हूं। यह सब बहाने होते थे। इन सब अनुभवों के कारण उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली थी क्योंकि उन्हें इस तरह का कोई समझौता मंजूर नहीं था।

12 साल की उम्र से शुरू किया करियर, अब फिर से एक्टिव

सोफी चौधरी ने मात्र 12 साल की उम्र में सिंगिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘हबीबी’, ‘ले ले मेरा दिल’ और ‘बेबीलव’ जैसे गाने उन्हें खूब लोकप्रियता दिला चुके हैं। साल 2003 में वह मुंबई आईं और एमटीवी इंडिया की वीजे बनीं। यहां उन्होंने ‘एमटीवी लवलाइन’ शो होस्ट किया जिससे उन्हें पहचान मिली। फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने डेविड धवन की फिल्म ‘शादी नंबर 1’ से की थी जिसमें उन्होंने संजय दत्त और फरदीन खान जैसे कलाकारों के साथ काम किया। इसके अलावा ‘शूटआउट एट वडाला’ और तेलुगु फिल्म ‘1: नेनोक्काडिने’ में उनके डांस नंबर खूब हिट हुए। हाल ही में वह ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में कैमियो करती नजर आईं। अब वह एक बार फिर इंडस्ट्री में सक्रिय हो रही हैं लेकिन अपनी शर्तों पर।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें