UP News: कन्नौज की बेटी की मौत से भड़क उठा राजनीतिक माहौल, सरकारी लापरवाही और लाठीचार्ज पर उठे सवाल

UP News: कन्नौज की बेटी की मौत से भड़क उठा राजनीतिक माहौल, सरकारी लापरवाही और लाठीचार्ज पर उठे सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। सरकारी अस्पतालों में इलाज की बजाय अब वहां इलाज से जुड़ी बदसलूकी और लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और जिम्मेदार मंत्री अस्पतालों की सुध लेने के बजाय अन्य कामों में व्यस्त हैं। सरकार को मरीजों और उनके परिवारों की परेशानी की कोई चिंता नहीं है।

सरकार की कार्रवाई पर सवाल, न्याय मांगने वालों पर लाठीचार्ज

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकारी और निजी अस्पतालों में मनमानी चरम पर है। गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों के चक्कर काटते रह जाते हैं। कई जगह अस्पतालों में डॉक्टर नहीं होते हैं, कहीं बिस्तर और स्ट्रेचर नहीं मिलते हैं, तो कहीं जरूरी टेस्ट तक नहीं हो पाते। इस वजह से कई मरीज इलाज की कमी से अपनी जान गंवा देते हैं। अखिलेश यादव ने कन्नौज के छिबरामऊ में हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की एक बेटी रुचि गुप्ता की एक निजी अस्पताल की लापरवाही से मौत हुई। लेकिन न्याय मांगने वालों पर सरकार ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में बीजेपी सांसद सुभ्रत पाठक, विधायक अर्चना पांडेय और सरकार ही दोषियों को बचा रही है।

UP News: कन्नौज की बेटी की मौत से भड़क उठा राजनीतिक माहौल, सरकारी लापरवाही और लाठीचार्ज पर उठे सवाल

स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाने में नाकाम रहे हैं। अब वे दूसरों पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपना ध्यान भटकाया जा सके। अखिलेश यादव ने साफ कहा कि यूपी की जनता ऐसे फुसफुसाने वाले नेताओं को विधानसभा चुनाव 2027 में जवाब जरूर देगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में समाजवादी सरकार ने अज़मगढ़, जौनपुर, जलौन और कन्नौज में मेडिकल कॉलेज बनाए थे। लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान भी समाजवादी सरकार की देन है। लेकिन वर्तमान सरकार ने इन संस्थानों को सुविधाएं और बजट तक नहीं दिया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई है।

स्वास्थ्य सेवा को लेकर विपक्ष का लगातार हमला

यह मामला तब और गरमाया जब कन्नौज की बेटी की मौत और न्याय की मांग पर सरकार की सख्ती की खबरें आईं। विपक्ष लगातार योगी सरकार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घेर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधों को लेकर सरकार को कई बार जवाब देना पड़ा है। अब यह मामला फिर से तूल पकड़ गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि योगी सरकार ने जनता के स्वास्थ्य के लिए कदम नहीं उठाए तो प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में उन्हें जरूर जवाब देगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें