Pratishod: OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज के प्रति झुकाव तेजी से बढ़ा है। ‘ये काली काली आंखें’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब इसी क्रम में एक और धमाकेदार सीरीज ‘प्रतिशोध’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमें क्राइम, ड्रामा और इमोशंस की भरमार है। यह सीरीज मशहूर अदाकारा सुधा चंद्रन, सत्यकाम आनंद और अदिति सनवाल जैसे कलाकारों से सजी है।
24 मई को Waves OTT पर होगी स्ट्रीमिंग
प्रेस नोट के अनुसार ‘Pratishod’ एक हाई वोल्टेज सस्पेंस थ्रिलर है जिसकी कहानी एक महिला की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। महिला की रहस्यमयी मौत के बाद उसकी बेटी उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट जाती है। इस दौरान उसे कई ऐसे सच और मोड़ मिलते हैं जो उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देते हैं। इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार अजय के पन्नालाल ने किया है। इसमें सुधा चंद्रन और अदिति सनवाल के साथ राज शर्मा, आशुतोष कौशिक, वरुण जोशी, प्रिया गुप्ता और श्रेया खन्ना भी नजर आएंगे। दर्शक इस सीरीज को 24 मई से ‘Waves OTT’ प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
भावनाओं से जुड़ी एक सस्पेंस भरी कहानी
डायरेक्टर अजय के पन्नालाल का कहना है कि ‘प्रतिशोध’ सिर्फ सस्पेंस या मर्डर मिस्ट्री नहीं है बल्कि यह एक भावनात्मक यात्रा है जिसमें एक बेटी अपनी मां के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती है। यह सीरीज दर्शकों को ऐसा अनुभव देगी कि वे इसे खत्म किए बिना नहीं रह पाएंगे। उन्होंने बताया कि कहानी में जितना रोमांच है उतना ही इसमें इंसान के जज्बातों को भी दिखाया गया है। यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें इंसाफ की तलाश इंसान को अपनी सीमाएं लांघने पर मजबूर कर देती है।
मूल भारतीय कहानियों को मिलेगी नई उड़ान
इस सीरीज के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर पुनीत कुमार कनोजिया ने कहा कि ‘प्रतिशोध’ उनके दिल के बहुत करीब है। यह सीरीज दिखाती है कि कैसे एक व्यक्तिगत नुकसान इंसाफ के लिए ताकत बन सकता है। उन्होंने कहा कि ‘Waves OTT’ पर इस सीरीज का आना बेहद खास है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म भारत सरकार और प्रसार भारती की ओर से एक प्रगतिशील कदम है। यह मंच मूल भारतीय कहानियों को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है और ‘प्रतिशोध’ इसी सोच को दर्शाने वाला प्रोजेक्ट है।
