साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली Harnaaz Kaur Sandhu एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो जिसमें वह पहले से काफी स्लिम नजर आ रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ का बढ़ा हुआ वजन काफी चर्चा में रहा था और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब उनका नया लुक देखकर फैन्स हैरान हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
फैन्स भी रह गए दंग, पहचानना हुआ मुश्किल
Harnaaz Kaur Sandhu सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक गार्डन एरिया में पिंक डीप नेक टॉप और जींस में वॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह इतनी स्लिम लग रही हैं कि कई लोगों को पहचानना भी मुश्किल हो गया। वीडियो पर ढेरों कॉमेंट्स आ रहे हैं और फैन्स कह रहे हैं कि उनका वज़न बहुत कम हो गया है।
वज़न बढ़ने की वजह बनी बीमारी
साल 2022-23 में जब हरनाज़ का वजन अचानक बढ़ा तो सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं। लेकिन बाद में हरनाज़ ने खुद सामने आकर बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है जिसका नाम है सीलिएक डिजीज। इस बीमारी में इंसान को ग्लूटन नहीं खाना चाहिए और डाइट में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। इसी वजह से उनका वजन बढ़ा और वह ट्रोल्स का शिकार बनीं। हालांकि हरनाज़ ने कभी भी नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
अब ट्रांसफॉर्मेशन से दी सबको चौंकाने वाली प्रेरणा
साल 2024 में Harnaaz Kaur Sandhu ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ वजन कम किया बल्कि पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और फिट नजर आईं। अपने नए वीडियो में वह कहती हैं, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं एक साल से भी ज्यादा वक्त बाद पिज्जा खाने जा रही हूं। अब और इंतजार नहीं कर सकती।” इसके बाद उन्होंने फ्राइड इडली और कॉफी की झलक भी दिखाई। वीडियो पर फैन्स ने कमेंट कर कहा कि हरनाज़ जैसी महिलाएं असली प्रेरणा होती हैं। किसी ने लिखा – “आप हर रूप में सुंदर लगती हैं। आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।”
