OnePlus कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह फोन जून के पहले हफ्ते में यानी 5 जून को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल (पहले ट्विटर) के जरिए इसकी जानकारी दी है। यह एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें OnePlus 13 वाले कई खास फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इसका साइज छोटा रखा जाएगा। इसे OnePlus 13T का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
कीमत को लेकर भी सामने आई जानकारी
OnePlus 13s की कीमत को लेकर भी अब काफी कुछ सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत भारत में OnePlus 13 जैसी ही हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹68,999 रखी जा सकती है। यह फोन उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो फ्लैगशिप फीचर्स के साथ एक कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन चाहते हैं। OnePlus का यह कदम भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
A new icon debuts. Save the date. #OnePlus13s pic.twitter.com/Hdgx6Afhf4
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 19, 2025
फीचर्स होंगे दमदार और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस
OnePlus 13s में 6.32 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक हो सकती है जिससे स्क्रीन धूप में भी साफ दिखाई देगी। फोन में मेटैलिक फ्रेम हो सकता है जैसा OnePlus 13T में था। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है जो इसे सुपरफास्ट बनाएगा। साथ ही 16GB RAM और 1TB स्टोरेज इसे एक पॉवरफुल डिवाइस बनाएंगे। फोन में 4400mm² ग्लेशियर वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम मिलेगा जिससे यह ज्यादा देर चलाने पर भी गर्म नहीं होगा। यह फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलेगा।
कैमरा और बैटरी भी रहेंगे खास
OnePlus 13s के बैक साइड पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसका रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा जिससे हाई क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS और NFC जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। बैटरी की बात करें तो इसमें 6260mAh की बैटरी हो सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी यह फोन चार्जिंग और बैटरी बैकअप के मामले में भी कमाल का हो सकता है।
