Donald Trump के स्वागत में मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी परंपराएं, खुले बालों से किया जश्न

Donald Trump के स्वागत में मुस्लिम महिलाओं ने तोड़ी परंपराएं, खुले बालों से किया जश्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक खास अंदाज में स्वागत किया गया। इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम महिलाएं जो पारंपरिक मुस्लिम धर्म के अनुसार अक्सर हिजाब पहनती हैं, वे बिना हिजाब के खुले बालों के साथ ट्रंप का स्वागत कर रही हैं। ये महिलाएं कतार में खड़ी होकर अपने बालों को खास अंदाज में हिला रही हैं। यह स्वागत समारोह इतना अलग और खास था कि यूएई में शायद ही कभी किसी मेहमान का ऐसा स्वागत हुआ हो।

मुस्लिम महिलाओं ने तोड़े धार्मिक और सांस्कृतिक रूढ़िवाद

यह वीडियो इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि मुस्लिम समाज में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना एक जरूरी धार्मिक नियम माना जाता है। हिजाब हटाकर खुले बालों के साथ स्वागत करना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेहमान की ताकत और रुतबे के अनुसार स्वागत के तरीके बदल जाते हैं। इस वीडियो में मुस्लिम महिलाओं ने सभी रूढ़िवादी मान्यताओं को तोड़ते हुए खुले बालों से और पारंपरिक ड्रम की ताल पर अपने बाल हिलाकर ट्रंप का अभिनंदन किया। इस अनोखे स्वागत का वीडियो गुरुवार को खूब देखा और साझा किया गया।

ट्रंप का यूएई दौरा और उनका कार्यक्रम

Donald Trump ने यूएई की राजधानी अबू धाबी का दौरा किया जो उनके मध्य पूर्व दौरे का आखिरी पड़ाव था। इससे पहले वे सऊदी अरब और कतर भी गए थे। यूएई पहुंचने पर उन्हें देश के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान ने औपचारिक रूप से स्वागत किया। उसके बाद ट्रंप को यूएई के राष्ट्रपति महल क़स्र अल वतन में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति अल-अय्याला के माध्यम से सम्मानित किया गया। यह एक लोक कला है जिसमें महिलाएं लंबे बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ बड़े नाटकीय अंदाज में हिलाती हैं। वीडियो में ट्रंप इस नृत्य को ध्यान से देखते नजर आए।

मध्य पूर्व दौरे के दौरान ट्रंप की भव्य स्वागत समारोह

यूएई Donald Trump के मध्य पूर्व दौरे का अंतिम स्टॉप था। इस दौरे में उन्होंने सऊदी अरब और कतर का भी दौरा किया था। हर जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। सऊदी अरब में ट्रंप के हवाई जहाज एयर फोर्स वन का जेट फाइटर विमानों के साथ स्वागत किया गया। कतर में उनके काफिले का स्वागत ऊंटों के साथ हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे के दौरान ट्रंप ने 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के आर्थिक निवेश समझौते किए। यह दौरा अमेरिका और मध्य पूर्व के देशों के बीच मजबूत आर्थिक और राजनीतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें