India tour of England 2025: वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी परीक्षा, क्या भारत इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर हराएगा

India tour of England 2025: वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी परीक्षा, क्या भारत इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर हराएगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

India tour of England 2025: भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें अगली इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर जा रही हैं। पुरुष टीम जहां इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी वहीं महिला टीम वनडे और T20 सीरीज़ में भाग लेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर महिला टीम पहले 5 टी20 मुकाबले खेलेगी और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज़ होगी। महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है और टी20 टीम में 15 जबकि वनडे टीम में 16 खिलाड़ी चुने गए हैं।

स्नेह राणा और शेफाली वर्मा की ज़बरदस्त वापसी

इस दौरे की सबसे बड़ी खबर है स्नेह राणा और शेफाली वर्मा की वापसी। स्नेह राणा को टी20 टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी 2023 में खेला था और अब लगभग 27 महीने बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। हालांकि हाल ही में श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में वह खेल चुकी हैं जहां भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। वहीं धमाकेदार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टी20 टीम में जगह मिली है। अक्टूबर 2024 के बाद से वह किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेली थीं लेकिन WPL में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की जिससे चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया। हालांकि वनडे टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

India tour of England 2025: वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी परीक्षा, क्या भारत इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर हराएगा

ODI और T20 टीम की पूरी लिस्ट घोषित

वनडे टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी और उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। उनके साथ टीम में प्रतिभाशाली युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है। वनडे टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौर और सायली सतघरे।
वहीं टी20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी हुई है। इस टीम में हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं। टीम में शामिल हैं: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौर और सायली सतघरे।

वर्ल्ड कप से पहले अहम साबित होगी सीरीज़

यह इंग्लैंड दौरा महिला टीम के लिए बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच भारत में आयोजित होगा जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ भारत की तैयारियों के लिहाज से एक बड़ा मंच होगी। दूसरी ओर पुरुष टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद नया कप्तान बनाया जाएगा। खबर है कि शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टेस्ट टीम का नया रूप देखने को मिलेगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें