Bihar CM Nitish Kumar: BSF जवान इम्तियाज के परिवार को 50 लाख की सहायता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे साहस

Bihar CM Nitish Kumar: BSF जवान इम्तियाज के परिवार को 50 लाख की सहायता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे साहस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के लिए शहादत देने वाले बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को इस दुःख की घड़ी में 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। मोहम्मद इम्तियाज ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए थे। वे छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी थे। नीतीश कुमार ने कहा है कि शहीद के परिवार के प्रति राज्य सरकार का पूरा समर्थन रहेगा।

CM देंगे 50 लाख रुपये का चेक, परिवार से मिलकर देंगे संत्वना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहीद जवान के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार से 21 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। कुल मिलाकर 50 लाख रुपये का चेक शहीद के परिवार को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज (बुधवार) शाम को शहीद के परिवार से मिलकर उन्हें संत्वना देंगे और उनके साहस को सराहेंगे। इस मौके पर नीतीश कुमार परिवार के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करेंगे।

Bihar CM Nitish Kumar: BSF जवान इम्तियाज के परिवार को 50 लाख की सहायता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे साहस

शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को आया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव, राजीव सभा सांसद संजय यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और कई अन्य नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद का शव उनके गांव भेज दिया गया, जहां सोमवार को उन्हें पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया। इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर थी, लेकिन हर किसी को इम्तियाज पर गर्व था।

CM नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा, 208 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर का दौरा करेंगे। एक दिवसीय दौरे पर नीतीश कुमार भागलपुर जिले को करीब 208 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वे इनडोर स्टेडियम में लगाए गए पट्टिकाओं का उद्घाटन करेंगे और 48 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें से 32 योजनाओं का उद्घाटन होगा और 16 योजनाओं की नींव रखी जाएगी। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भागलपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें