Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर और Kapil Sibal की मुलाकात, FIR को लेकर सामने आई नई बातें

Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर और Kapil Sibal की मुलाकात, FIR को लेकर सामने आई नई बातें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Neha Singh Rathore: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने पहल्गाम आतंकवादी हमले पर अपने बयान के बाद सुर्खियों में आईं हैं। हाल ही में उन्होंने राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जो सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में सिब्बल उन्हें एफआईआर से जुड़ी बातें पूछते नजर आ रहे हैं।

FIR पर नेहा का सवाल

नेहा सिंह राठौर ने एफआईआर पर बात करते हुए कहा, “यह मेरा भी सवाल है। मैं लगातार यह पूछ रही हूं कि मुझे देशद्रोह का आरोप क्यों लगाया जा रहा है। रोज-रोज कोई न कोई मुझे देशद्रोही बता देता है। हाल ही में, लोग मुझे अयोध्या में भी देशद्रोही बता चुके हैं। मुझे खुद यह समझ में नहीं आता कि मैंने ऐसा क्या किया है।” नेहा का यह सवाल गंभीर है, क्योंकि बिना किसी स्पष्ट कारण के उन पर इस तरह का आरोप लगाना उनके लिए परेशान करने वाली बात है।

Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर और Kapil Sibal की मुलाकात, FIR को लेकर सामने आई नई बातें

समाज में मौन रहने की प्रवृत्ति पर सवाल

नेहा ने अपने बयान में आगे कहा कि जब 27 लोग मारे गए थे, तो अचानक सोशल मीडिया पर एक संदेश आता है कि हमें चुप रहना चाहिए। हम चुप रहते हैं, 5-10 मिनट चुप रहते हैं, लेकिन फिर क्या होता है? 3-4 दिन बाद लोग उस मुद्दे को भूल जाते हैं। उन्होंने उड़ीसा ट्रेन हादसे का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसा कि बालासोर में हुआ, जहां इतने शव बिखरे हुए थे, और रेलवे मंत्री ‘वन्दे मातरम्’ गा रहे थे। इतनी मौतें हो चुकी हैं, तो ‘राम नाम सत्य’ गाओ।” उन्होंने कहा कि जब तक हम सवाल नहीं उठाएंगे, तब तक सरकार की जवाबदेही तय नहीं होगी।

सरकार से जिम्मेदारी का सवाल उठाया

नेहा ने सवाल किया, “आप कहते हो कि हिंदू खतरे में हैं, तो फिर मुरशीदाबाद या मणिपुर में हिंदू मारे जा रहे हैं। कश्मीर में हिंदू मारे जा रहे हैं। आप हिंदुओं को बचाने के लिए 10 साल से आए हो, और फिर भी हिंदू खतरे में हैं, तो यह सवाल तो आपसे पूछा जाएगा, न?” उन्होंने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं, इसलिए हमें चुप रहना चाहिए, हमें चुप रहकर खाना-पीना चाहिए, हमें उनका समर्थन करना चाहिए। लेकिन अब जब हिंदू खतरे में हैं, तो यह सवाल सरकार से पूछा जाना चाहिए।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें