Pahalgam Terror Attack: सिद्धारमैया के तंज से नाराज NDA कहा आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट

Pahalgam Terror Attack: सिद्धारमैया के तंज से नाराज NDA कहा आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसा है। सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी ने 2019 के पुलवामा हमले के बाद भी आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद भी हमले होते रहे। अब पहलगाम में 26 लोगों की मौत हो गई है फिर वही बयान दिया जा रहा है। सिद्धारमैया के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है और एनडीए ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है।

जेडीयू ने कांग्रेस को घेरा

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का बयान बेहद निराशाजनक है और कांग्रेस ऐसे बयानों के कारण ही आलोचनाओं का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस हमले को लेकर गुस्सा है और कश्मीर में भी लोग नाराज हैं। पहली बार कश्मीरी लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। कई जगहों पर दुकानों के शटर गिरा दिए गए और लोग पर्यटकों के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। लोगों ने वादा किया है कि वे पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेंगे।

भारत के सख्त कदम से पाकिस्तान बैकफुट पर

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने दो आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा कई बड़े फैसलों से भारत ने पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। चाहे सिंधु जल संधि को रोकने का मुद्दा हो या दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या घटाने का निर्णय हो या फिर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश हो, सरकार ने हर मोर्चे पर सख्ती दिखाई है। अटारी बॉर्डर बंद करने का निर्णय भी पाकिस्तान को बैकफुट पर ले आया है। ऐसे माहौल में कांग्रेस द्वारा राजनीति करना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्या बोले थे PM मोदी और सिद्धारमैया का तंज

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले में शामिल हर आतंकी और उनके समर्थकों को पहचान कर सजा दी जाएगी। इसी पर तंज कसते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था लेकिन फिर भी आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। अब पहलगाम में 26 लोग मारे गए हैं और फिर वही वादे किए जा रहे हैं। सिद्धारमैया के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें