Asim Riaz Out Of Battleground: रुबीना से झगड़ा पड़ा भारी—आसिम रियाज़ को शो से बाहर का रास्ता!

Asim Riaz Out Of Battleground: रुबीना से झगड़ा पड़ा भारी—आसिम रियाज़ को शो से बाहर का रास्ता!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Asim Riaz Out Of Battleground: ‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुए मॉडल और एक्टर आसिम रियाज एक बार फिर अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मामला रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से जुड़ा है। खबर है कि आसिम रियाज को इस शो से बाहर कर दिया गया है। वजह बनी उनकी जजेस रुबिना दिलैक और अभिषेक मल्हान के साथ जोरदार बहस। यह बहस इतनी बढ़ गई कि शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। आसिम का इस तरह का बर्ताव पहले भी कई रियलिटी शोज में देखा गया है।

रुबिना दिलैक के साथ बिगड़ी बात

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही के एक एपिसोड के दौरान आसिम और रुबिना दिलैक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला व्यक्तिगत टिप्पणियों तक पहुंच गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आसिम ने बहस के दौरान रुबिना का अपमान किया जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। शूटिंग को तुरंत रोकना पड़ा और सभी कलाकार अपने वैनिटी वैन में चले गए। इस घटना के बाद शो में असहजता फैल गई और माहौल बिगड़ गया।

शो से निकाले जाने की खबरें

सूत्रों के मुताबिक इस विवाद के बाद शो के निर्माताओं ने आसिम को शो से बाहर करने का फैसला लिया है। हालांकि मेकर्स इस मामले को सुलझाने की कोशिश भी कर रहे हैं ताकि मामला शांत हो सके। अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। जब इस मामले पर रुबिना दिलैक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब सब कुछ ठीक है लेकिन असलियत में शो का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा। इस घटना ने आसिम की छवि को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है।

पहले भी गुस्से ने दिखाया असर

यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज अपने गुस्से की वजह से किसी शो से बाहर हुए हैं। इससे पहले वह ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से भी बाहर किए जा चुके हैं। वहां भी उनका रवैया काफी आक्रामक था और वह अभिषेक कुमार, शालिन भनोट और करणवीर मेहरा से भिड़ते नजर आए थे। शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी उनके व्यवहार से बेहद नाराज़ हुए थे। ‘बिग बॉस 13’ में भी आसिम ने सिद्धार्थ शुक्ला से कई बार तीखी बहस की थी। तब भी रोहित शेट्टी ने शो में आकर दोनों को समझाया था। आसिम की ये आदतें उनके करियर पर असर डाल रही हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें